हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डेविड विली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लीग से हटने का फैसला लिया है.
साल 2018 के इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके की तरफ से खेल चुके इंग्लिंश क्रिकेटर विली ने मीडिया को बताया,"कुछ पारिवारिक कारणों से मुझे आईपीएल से हटना पड़ रहा है."
उन्होंने कहा,"हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी थोड़ी परेशान हैं. इसलिए मुझे ये सुनिश्चित करना होगा की वो पूरी तरह से ठीक रहें."
विली ने अपनी टीम को लेकर कहा कि चेन्नई ने उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन दिया है. आईपीएल से हटने का फैसला करना उनके लिए आसान नहीं था.
उन्होंने कहा,"चेन्नई का रवैया भी बेहद सहयोगपूर्ण रहा. मेरे लिए ये आसान फैसला नहीं था, लेकिन ये ही सही फैसला है."
गौरतलब है कि तीन बार की चैंपियन चेन्नई को लीग के शुरूआत में तब झटका लगा था, जब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह पर अभी तक चेन्नई ने किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं लिया है.