हैदराबाद : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि ब्रिसबेन में होने वाली आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच महिला सीरीज में सीमित फैंस को आने की इजाजत दी जाएगी. 26 सितंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ये सभी मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर होंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट जारी की जिसमें उन्होंने बताया, "एलन बॉर्डर फील्ड में सीमित फैंस को आने की इजाजत होगी. वेन्यू में जितनी कैपेसिटी है उसके 50 प्रतिशत फैंस स्टेडियम में आ सकते हैं. ग्राउंड को छह जोन में विभाजित कर दिया जाएगा और फैंस को उनके टिकट के हिसाब से बैठने दिया जाएगा."
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि एक ग्राहक केवल छह टिकट खरीद सकता है, साथ ही टिकट की कोई बॉक्स ऑफिस बिक्री नहीं होगी. सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट खरीदी जा सकती है और जब कोई टिकट खरीदेगा तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उस ग्राहक के कोविड-19 से जुड़े डीटेल्स लेगा.
गौरतलब है कि महिला टी-20 विश्व कप में आखिरी बार मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस को देखा गया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 80,000 दर्शक उपस्थित थे.
स्क्वैड-
ऑस्ट्रेलिया- मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उपकप्तान), मैटलन ब्राउन, एरिन बर्न्स, निकोला केरी, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, ताहिर मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, मोलिन स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, बेलिंडा वाकारेवा
न्यूजीलैंड - सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, नताली डोड, डीनना डौटी, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेनसन, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमी मायर, केटी मार्टिन, हन्ना रोवे, एमी सेटरथवेट, ली ताहू, जेस वॉटिन.