ETV Bharat / sports

माराडोना के निधन पर क्रिकेट जगत ने जताया शोक - सर विवियन रिचर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि फुटबाल और खेल जगत ने अपने महानतम सपूतों में से एक को खो दिया है. उल्लेखनीय है कि महान फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना का 60 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया.

Diego Maradona
Diego Maradona
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली : दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यकीन नहीं हो रहा है कि फुटबॉल का महानायक अब इस दुनिया में नहीं रहा.

रिचर्ड्स ने ट्वीट करते हुए माराडोना को याद किया और लिखा, "यकीन नहीं हो रहा है कि फुटबॉल का महानायक अब इस दुनिया में नहीं रहा. आपकी आत्मा को शांति मिले डिएगो. आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."

  • Football and the world of sports has lost one of its greatest players today.
    Rest in Peace Diego Maradona!
    You shall be missed. pic.twitter.com/QxhuROZ5a5

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन ने 1986 विश्व कप की जीत के बाद ट्रॉफी लिए अपने साथियों के कंधे पर सवार माराडानो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "फुटबाल और खेल जगत ने अपने महानतम सपूतों में से एक को खो दिया. आपकी आत्मा को शांति मिले डिएगो. आपकी याद आएगी."

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिन के साथी सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए माराडोना को याद किया और लिखा, "मेरा हीरो नहीं रहा. मेरा मैड जीनियस अब जीवन मरण के चक्र से मुक्त हुआ. मैं तो सिर्फ तुम्हारे लिए फुटबॉल देखा करता था."

अपने ट्वीट के साथ गांगुली ने एक फोटो साझा किया है जिसमें वो माराडोना के साथ दिखाई दे रहे हैं. माराडोना फुटबॉल क्रेजी कोलकाता का कई बार दौरा कर चुके हैं.

मेसी और रोनाल्डो ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि, TWEET करके ये लिखा

सुरेश रैना ने भी ट्वीट करके लिखा, ''बहुत बड़ा नुकसान! हमारा बचपन का सितारा जिसने हमें इतनी सारी यादें संजोने और मनाने के लिए दी. द लीजेंड #diegomaradona के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. आप दिलों और यादों में रहेंगे.''

अर्जेटीना को 1986 में विश्व विजेता बनाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. निधन से कुछ दिन पहले इसी महीने सिर में ब्लड क्लोट की उनकी सर्जरी हुई थी. अर्जेटीना के पूर्व मिडफील्डर और मैनेजर का खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है.

नई दिल्ली : दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यकीन नहीं हो रहा है कि फुटबॉल का महानायक अब इस दुनिया में नहीं रहा.

रिचर्ड्स ने ट्वीट करते हुए माराडोना को याद किया और लिखा, "यकीन नहीं हो रहा है कि फुटबॉल का महानायक अब इस दुनिया में नहीं रहा. आपकी आत्मा को शांति मिले डिएगो. आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."

  • Football and the world of sports has lost one of its greatest players today.
    Rest in Peace Diego Maradona!
    You shall be missed. pic.twitter.com/QxhuROZ5a5

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन ने 1986 विश्व कप की जीत के बाद ट्रॉफी लिए अपने साथियों के कंधे पर सवार माराडानो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "फुटबाल और खेल जगत ने अपने महानतम सपूतों में से एक को खो दिया. आपकी आत्मा को शांति मिले डिएगो. आपकी याद आएगी."

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिन के साथी सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए माराडोना को याद किया और लिखा, "मेरा हीरो नहीं रहा. मेरा मैड जीनियस अब जीवन मरण के चक्र से मुक्त हुआ. मैं तो सिर्फ तुम्हारे लिए फुटबॉल देखा करता था."

अपने ट्वीट के साथ गांगुली ने एक फोटो साझा किया है जिसमें वो माराडोना के साथ दिखाई दे रहे हैं. माराडोना फुटबॉल क्रेजी कोलकाता का कई बार दौरा कर चुके हैं.

मेसी और रोनाल्डो ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि, TWEET करके ये लिखा

सुरेश रैना ने भी ट्वीट करके लिखा, ''बहुत बड़ा नुकसान! हमारा बचपन का सितारा जिसने हमें इतनी सारी यादें संजोने और मनाने के लिए दी. द लीजेंड #diegomaradona के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. आप दिलों और यादों में रहेंगे.''

अर्जेटीना को 1986 में विश्व विजेता बनाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. निधन से कुछ दिन पहले इसी महीने सिर में ब्लड क्लोट की उनकी सर्जरी हुई थी. अर्जेटीना के पूर्व मिडफील्डर और मैनेजर का खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.