ETV Bharat / sports

बिना दर्शकों के ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सीरीज की मेजबानी करने को तैयार है स्कॉटलैंड

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:36 AM IST

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा है कि वो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों की मेजबानी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम मेंकरने को तैयार है.

cricket Scotland,  Australia
cricket Scotland, Australia

लंदन : न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज खेलने के लिए नीदरलैंड्स जाना था लेकिन ये सीरीज नीदरलैंड्स की सरकार के आदेश के बाद स्थगित कर दी गई है. दोनों देशों को जून में स्कॉटलैंड का दौरा करना है. इन मैचों को अभी तक स्थगित नहीं किया गया है.

हम अंतिम फैसला लेने से पहले इंतजार कर रहे हैं

NZ cricket
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

क्रिकेट स्कॉटलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गस मैक्के ने एक क्रिकेट वेबसाइट को बताया, "हम अपनी तरफ से रणनीति बना रहे हैं और देखते हैं कि क्या सलाह मिलती है. इस समय हम यही कर सकते हैं. न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स नहीं जा रही है और हम अंतिम फैसला लेने से पहले इंतजार कर रहे हैं कि उनके बोर्ड क्या कहते हैं."

उन्होंने कहा, "हमारे पास द ग्रांजे में अस्थायी सेटअप है. अगर हमें बिना दर्शकों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मजूंरी मिल जाती है तो हम इसके लिए तैयार हैं." इस समय कोरोनावायरस के कारण बाकी खेलों के साथ-साथ क्रिकेट भी रुका हुआ है.

दौरा करने की संभावना न के बराबर

Cricket australia
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी टीम का इंग्लैंड और स्काटलैंड दौरा करने की संभावना न के बराबर है.

ऑस्ट्रेलिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को स्काटलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलना है. इसके बाद तीन जुलाई से वो विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा.

लंदन : न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज खेलने के लिए नीदरलैंड्स जाना था लेकिन ये सीरीज नीदरलैंड्स की सरकार के आदेश के बाद स्थगित कर दी गई है. दोनों देशों को जून में स्कॉटलैंड का दौरा करना है. इन मैचों को अभी तक स्थगित नहीं किया गया है.

हम अंतिम फैसला लेने से पहले इंतजार कर रहे हैं

NZ cricket
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

क्रिकेट स्कॉटलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गस मैक्के ने एक क्रिकेट वेबसाइट को बताया, "हम अपनी तरफ से रणनीति बना रहे हैं और देखते हैं कि क्या सलाह मिलती है. इस समय हम यही कर सकते हैं. न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स नहीं जा रही है और हम अंतिम फैसला लेने से पहले इंतजार कर रहे हैं कि उनके बोर्ड क्या कहते हैं."

उन्होंने कहा, "हमारे पास द ग्रांजे में अस्थायी सेटअप है. अगर हमें बिना दर्शकों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मजूंरी मिल जाती है तो हम इसके लिए तैयार हैं." इस समय कोरोनावायरस के कारण बाकी खेलों के साथ-साथ क्रिकेट भी रुका हुआ है.

दौरा करने की संभावना न के बराबर

Cricket australia
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी टीम का इंग्लैंड और स्काटलैंड दौरा करने की संभावना न के बराबर है.

ऑस्ट्रेलिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को स्काटलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलना है. इसके बाद तीन जुलाई से वो विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.