ETV Bharat / sports

महामारी के बीच आई बड़ी खुशखबरी, कल से हो रही क्रिकेट की वापसी

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:51 PM IST

इस महामारी के बीच कल से ताइवान टी10 लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीग में 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं.

T10 League
T10 League

ताइपे: कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर पूरी तरह ठप्प हो गया है. इस वजह से सभी टूर्नामेंट, क्रिकेट लीग या तो स्थगित कर दिए गए है, या फिर उन्हें रद कर दिया गया है.

इस महामारी के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. कल से ताइवान टी10 लीग का आयोजन होने जा रहा है. इस लीग में 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं.

टी10 लीग के मैचों का आयोजन केवल वीकेंड (शनिवार और रविवार) को ही किया जाएगा. हर दिन तीन मैच होंगे और लीग दौर 3 मई तक चलेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा.

Taipei T10 league
ताइवान टी10 लीग

बता दें कि ताइवान में होने वाली ताइपे टी10 लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें सिंचू टाइटंस, ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, चेयाई स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाइटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स, ताइवान ड्रैगंस और एफसीसी फॉर्मोसांस शामिल है.

लीग का फॉर्मेट

टी10 लीग में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, सिंचू टाइटंस और ताइवान ड्रैगंस हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप में चेयाई स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाइटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स और एफसीसी फॉर्मोसांस शामिल हैं.

टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें तीन-तीन लीग मैच खेलेंगी और उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग तय होगी.
दोनों ही ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. बाकी बची छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और उसके बाद 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

नीचे की चार टीमें पांचवें, छठे, सातवें और 8वें नंबर के लिए मुकाबला करेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल और सेमीफाइनल 17 मई को ही खेला जाएगा.

ताइपे टी10 लीग का पूरा कार्यक्रम

  • सिंचू टाइटंस बनाम ताइवान डेयरडेविल्स- 25 अप्रैल
  • सिंचू टाइटंस बनाम टीसीए इंडियंस- 25 अप्रैल
  • एफसीसी फॉर्मोसांस बनाम चेयाई स्विंगर्स- 25 अप्रैल
  • ताइवान डेयरडेविल्स बनाम टीसीए इंडियंस- 26 अप्रैल
  • पीसीसीटी यूनाइटेड बनाम आईसीसीटी स्मैशर्स- 26 अप्रैल
  • टीसीए इंडियंस बनाम ताइवान ड्रैगंस- 26 अप्रैल
  • सिंचू टाइटंस बनाम ताइवान ड्रैगंस- 2 मई
  • ताइवान डेयरडेविल्स बनाम ताइवान ड्रैगंस- 2 मई
  • पीसीसीटी यूनाइटेड बनाम एफसीसी फॉर्मोसांस- 2 मई
  • आईसीसीटी स्मैशर्स बनाम एफसीसी फॉर्मोसांस- 3 मई
  • आईसीसीटी स्मैशर्स बनाम चेयाई स्विंगर्स- 3 मई
  • पीसीसीटी यूनाटेड बनाम चेयाई स्विंगर्स- 3 मई

ताइपे: कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर पूरी तरह ठप्प हो गया है. इस वजह से सभी टूर्नामेंट, क्रिकेट लीग या तो स्थगित कर दिए गए है, या फिर उन्हें रद कर दिया गया है.

इस महामारी के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. कल से ताइवान टी10 लीग का आयोजन होने जा रहा है. इस लीग में 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं.

टी10 लीग के मैचों का आयोजन केवल वीकेंड (शनिवार और रविवार) को ही किया जाएगा. हर दिन तीन मैच होंगे और लीग दौर 3 मई तक चलेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा.

Taipei T10 league
ताइवान टी10 लीग

बता दें कि ताइवान में होने वाली ताइपे टी10 लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें सिंचू टाइटंस, ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, चेयाई स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाइटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स, ताइवान ड्रैगंस और एफसीसी फॉर्मोसांस शामिल है.

लीग का फॉर्मेट

टी10 लीग में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, सिंचू टाइटंस और ताइवान ड्रैगंस हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप में चेयाई स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाइटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स और एफसीसी फॉर्मोसांस शामिल हैं.

टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें तीन-तीन लीग मैच खेलेंगी और उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग तय होगी.
दोनों ही ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. बाकी बची छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और उसके बाद 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

नीचे की चार टीमें पांचवें, छठे, सातवें और 8वें नंबर के लिए मुकाबला करेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल और सेमीफाइनल 17 मई को ही खेला जाएगा.

ताइपे टी10 लीग का पूरा कार्यक्रम

  • सिंचू टाइटंस बनाम ताइवान डेयरडेविल्स- 25 अप्रैल
  • सिंचू टाइटंस बनाम टीसीए इंडियंस- 25 अप्रैल
  • एफसीसी फॉर्मोसांस बनाम चेयाई स्विंगर्स- 25 अप्रैल
  • ताइवान डेयरडेविल्स बनाम टीसीए इंडियंस- 26 अप्रैल
  • पीसीसीटी यूनाइटेड बनाम आईसीसीटी स्मैशर्स- 26 अप्रैल
  • टीसीए इंडियंस बनाम ताइवान ड्रैगंस- 26 अप्रैल
  • सिंचू टाइटंस बनाम ताइवान ड्रैगंस- 2 मई
  • ताइवान डेयरडेविल्स बनाम ताइवान ड्रैगंस- 2 मई
  • पीसीसीटी यूनाइटेड बनाम एफसीसी फॉर्मोसांस- 2 मई
  • आईसीसीटी स्मैशर्स बनाम एफसीसी फॉर्मोसांस- 3 मई
  • आईसीसीटी स्मैशर्स बनाम चेयाई स्विंगर्स- 3 मई
  • पीसीसीटी यूनाटेड बनाम चेयाई स्विंगर्स- 3 मई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.