ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को किया स्थगित - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज विश्वकप टी-20 से पहले की तैयारी की तरह मानी जा रही थी जो टी-20 विश्वकप रद होने के बाद लॉजिस्टिकल प्रेशर बढ़ने के चलते स्थगित कर दी गई है.

WI vs AUS
WI vs AUS
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 11:49 AM IST

कैनबरा: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित तीन मैचों की T20I श्रृंखला को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद मंगलवार सुबह ये निर्णय लिया गया.

WI vs AUS
मैच के दौरान खिलाड़ी

तीन मैचों की सीरीज, क्रमशः 4, 6 और 9 अक्टूबर को टाउनस्विले, केयर्न्स और गोल्ड कोस्ट में खेली जाएगी. साथ ही ये सीरीज टी 20 विश्व कप से पहले एक टेन सेट करने के लिए रखा गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब ये विश्व कप भी 2021 तक स्थगित कर दिया गाय है. वहीं, इसके चलते इस सीरीज की इतनी खास जरूरत नहीं थी, जो ऐसे मौहाल में खेली जाए और लॉजिस्टिकल प्रेशर बढ़ाए.

WI vs AUS
स्थगित हो चुकी सीरीज का ब्योरा

वेस्टइंडीज T20I सीरीज के रद होने से गोल्ड कोस्ट में बिल पिप्पन ओवल स्टेडियम का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू बी रूक गया है. साथ ही केर्न्स में कजाइल स्टेडियम को भी एक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस स्टेडियम ने आखिरी बार 16 साल पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट की मेजबानी की थी.

संयोग से, भारत को भी तीन T20I मैचों की सीरीज खेलनी थी जो 11, 14 और 17 अक्टूबर को खेली जानी थी. हालांकि अब सितंबर- नवंबर की विंडो मिलने के बाद बीसीसीआई का पूरा ध्यान आईपीएल पर होगी जिसके चलते ये सीरीज भी स्थगित की जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत ये सीरीज अब आईपीएल के बाद दिसंबर-जनवरी में खेल सकता है.

WI vs AUS
मैच के दौरान खिलाड़ी

इससे पहले कई क्रिकेट सीरीज कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुई हैं जो धीमें-धीमें अब पटरी पर आ रही हैं. इसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत जैसे देश शामिल हैं. लेकिन अब इन सभी स्थगित पड़ी सीरीजों को वापस से जीवंत किया जा रहा है. इसकी सबसे पहले शुरूआत करते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल की घोषणा की जो फिलहाल भारत में न हो कर यूएई में कराया जा रहा है.

कैनबरा: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित तीन मैचों की T20I श्रृंखला को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद मंगलवार सुबह ये निर्णय लिया गया.

WI vs AUS
मैच के दौरान खिलाड़ी

तीन मैचों की सीरीज, क्रमशः 4, 6 और 9 अक्टूबर को टाउनस्विले, केयर्न्स और गोल्ड कोस्ट में खेली जाएगी. साथ ही ये सीरीज टी 20 विश्व कप से पहले एक टेन सेट करने के लिए रखा गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब ये विश्व कप भी 2021 तक स्थगित कर दिया गाय है. वहीं, इसके चलते इस सीरीज की इतनी खास जरूरत नहीं थी, जो ऐसे मौहाल में खेली जाए और लॉजिस्टिकल प्रेशर बढ़ाए.

WI vs AUS
स्थगित हो चुकी सीरीज का ब्योरा

वेस्टइंडीज T20I सीरीज के रद होने से गोल्ड कोस्ट में बिल पिप्पन ओवल स्टेडियम का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू बी रूक गया है. साथ ही केर्न्स में कजाइल स्टेडियम को भी एक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस स्टेडियम ने आखिरी बार 16 साल पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट की मेजबानी की थी.

संयोग से, भारत को भी तीन T20I मैचों की सीरीज खेलनी थी जो 11, 14 और 17 अक्टूबर को खेली जानी थी. हालांकि अब सितंबर- नवंबर की विंडो मिलने के बाद बीसीसीआई का पूरा ध्यान आईपीएल पर होगी जिसके चलते ये सीरीज भी स्थगित की जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत ये सीरीज अब आईपीएल के बाद दिसंबर-जनवरी में खेल सकता है.

WI vs AUS
मैच के दौरान खिलाड़ी

इससे पहले कई क्रिकेट सीरीज कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुई हैं जो धीमें-धीमें अब पटरी पर आ रही हैं. इसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत जैसे देश शामिल हैं. लेकिन अब इन सभी स्थगित पड़ी सीरीजों को वापस से जीवंत किया जा रहा है. इसकी सबसे पहले शुरूआत करते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल की घोषणा की जो फिलहाल भारत में न हो कर यूएई में कराया जा रहा है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.