ETV Bharat / sports

क्रेग मैक्डरमॉट और शेरान ट्रेडरिया ने बनाई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह - शेरान ट्रेडरिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में क्रेग मैक्डरमॉट और शेरान ट्रेडरिया को शामिल किया गया है. 65 साल की ट्रेडरिया ने हॉल ऑफ फेम को शानदार सम्मान करार दिया.

Australian Cricket Hall of fame
Australian Cricket Hall of fame
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:07 PM IST

मेलबर्न: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रेग मैक्डरमॉट और महिला खिलाड़ी शेरान ट्रेडरिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

साल 1984 में डेब्यू करने वाले मैक्डरमॉट ने 1996 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और एलन बॉर्डर के नेतृत्व वाली टीम में आक्रमण पंक्ति की धुरी रहे. क्रेग ने अपने देश के लिए कुल 71 टेस्ट और 138 वनडे मैच खेले और क्रमश: 291 और 138 विकेट लिए.

Craig McDermott
क्रेग मैक्डरमॉट

साल 1987 में भारत में आयोजित विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाने में क्रेग की अहम भूमिका रही थी. क्रेग ने इस विश्व कप में कुल 18 विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में 28.63 के औसत से 291 विकेट लेने वाले मैक्डरमॉट ने अपने कोच के पहले कार्यकाल में पीटर सिडल, जेम्स पेटिंसन, मिशेल स्टार्क, रायन हैरिस और बेन हिल्फेनहास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उचित दिशा और लम्बाई वाली गेंदें करने की कला सिखाई थी.

Australian Cricket Hall of fame
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम

उनके कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई थी.

क्रेग ने हॉल ऑफ फेम में जगह मिलने के बाद कहा कि बेहतरीन महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होना गर्व की बात है.

Sharon Tredrea
शेरान ट्रेडरिया

दूसरी ओर, ट्रेडरिया ने 1973 से 1988 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 10 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 30 और 32 विकेट लिए. ट्रेडरिया ने चार विश्व कप में हिस्सा लिया.

65 साल की ट्रेडरिया ने हॉल ऑफ फेम को शानदार सम्मान करार दिया.

मेलबर्न: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रेग मैक्डरमॉट और महिला खिलाड़ी शेरान ट्रेडरिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

साल 1984 में डेब्यू करने वाले मैक्डरमॉट ने 1996 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और एलन बॉर्डर के नेतृत्व वाली टीम में आक्रमण पंक्ति की धुरी रहे. क्रेग ने अपने देश के लिए कुल 71 टेस्ट और 138 वनडे मैच खेले और क्रमश: 291 और 138 विकेट लिए.

Craig McDermott
क्रेग मैक्डरमॉट

साल 1987 में भारत में आयोजित विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाने में क्रेग की अहम भूमिका रही थी. क्रेग ने इस विश्व कप में कुल 18 विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में 28.63 के औसत से 291 विकेट लेने वाले मैक्डरमॉट ने अपने कोच के पहले कार्यकाल में पीटर सिडल, जेम्स पेटिंसन, मिशेल स्टार्क, रायन हैरिस और बेन हिल्फेनहास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उचित दिशा और लम्बाई वाली गेंदें करने की कला सिखाई थी.

Australian Cricket Hall of fame
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम

उनके कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई थी.

क्रेग ने हॉल ऑफ फेम में जगह मिलने के बाद कहा कि बेहतरीन महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होना गर्व की बात है.

Sharon Tredrea
शेरान ट्रेडरिया

दूसरी ओर, ट्रेडरिया ने 1973 से 1988 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 10 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 30 और 32 विकेट लिए. ट्रेडरिया ने चार विश्व कप में हिस्सा लिया.

65 साल की ट्रेडरिया ने हॉल ऑफ फेम को शानदार सम्मान करार दिया.

Intro:Body:

मैक्डरमाट, ट्रेडरिया को मिली आस्ट्रेलिया क्रिकेट हाल आफ फेम में जगह

क्रेग मैक्डरमॉट और शेरान ट्रेडरिया ने बनाई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह





मेलबर्न: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रेग मैक्डरमॉट और महिला खिलाड़ी शेरान ट्रेडरिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.



साल 1984 में डेब्यू करने वाले मैक्डरमॉट ने 1996 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और एलन बॉर्डर के नेतृत्व वाली टीम में आक्रमण पंक्ति की धुरी रहे. क्रेग ने अपने देश के लिए कुल 71 टेस्ट और 138 वनडे मैच खेले और क्रमश: 291 और 138 विकेट लिए.



साल 1987 में भारत में आयोजित विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाने में क्रेग की अहम भूमिका रही थी. क्रेग ने इस विश्व कप में कुल 18 विकेट लिए थे.



आस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में 28.63 के औसत से 291 विकेट लेने वाले मैक्डरमॉट ने अपने कोच के पहले कार्यकाल में पीटर सिडल, जेम्स पेटिंसन, मिशेल स्टार्क, रायन हैरिस और बेन हिल्फेनहास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उचित दिशा और लम्बाई वाली गेंदें करने की कला सिखाई थी.



उनके कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई थी.



क्रेग ने हॉल ऑफ फेम में जगह मिलने के बाद कहा कि बेहतरीन महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होना गर्व की बात है.



दूसरी ओर, ट्रेडरिया ने 1973 से 1988 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 10 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 30 और 32 विकेट लिए. ट्रेडरिया ने चार विश्व कप में हिस्सा लिया.



65 साल की ट्रेडरिया ने हॉल ऑफ फेम को शानदार सम्मान करार दिया.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.