नई दिल्ली: कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के लिए अपनी अलग विंडो तलाश लेगा.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगर एशिया कप और टी20 विश्व कप का कार्यक्रम नए सिरे से निर्धारित किए जाता है तो बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन कर सकता है.
आपको बता दे कि सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच खेली जानी है.
रसेल ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा , "हम उससे टकराव नहीं चाहते. मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है लेकिन दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेगा."
उन्होंने कहा , "मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा. ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि उनके अधिकांश स्टार हमारे साथ खेलेंगे. मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे. वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं."
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस के उतने मामले सामने नहीं आए हैं और सीपीएल के मेजबान छह देशों में मौतों के आंकड़े दोहरे अंक तक भी नहीं है.
रसेल ने कहा , "यह अच्छा रहा कि यहां लॉकडाउन जल्दी शुरू हो गया. यही वजह है कि यहां ब्रिटेन जैसे हालात नहीं है. हम हालांकि सीपीएल तभी खेलेंगे , जब हालात पूरी तरह सुरक्षित हों ."