टरूबा: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके बारबाडोस ट्रिडेंट को 19 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपना विजय अभियान जारी रखा.
ट्रिनबागो को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीसरे नंबर पर उतरे कोलिन मुनरो (30 गेंद में 50) ने रन बटोर कर तेज शुरुआत की जबकि डेरेन ब्रावो (54) और कीरोन पोलार्ड (41) ने इसे बरकरार रखा.
इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे उनकी टीम तीन विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में जॉनसन चार्ल्स (33 गेंदों पर 52) ओर शाई होप (38 गेंदों पर 36) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
कप्तान जेसन होल्डर (34) और एशले नर्स (21) ने आखिर में 45 रन की साझेदारी की लेकिन टीम छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाई.
एक अन्य मैच में रोस्टन चेज के लगातार दूसरे अर्धशतक और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सेंट लूसिया जॉक्स ने गयाना अमेजॉन वारियर्स को 10 रन से हराया.
चेज ने 66 रन बनाए जिससे जॉक्स ने सात विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद नबी (19) और जेवेल ग्लेन (19) ने भी बल्लेबाजी में योगदान दिया.
इसके जवाब में निकोलस पूरण ने 49 गेंदों पर 68 रन बनाकर वारियर्स की उम्मीदें बनाये रखी. वारियर्स को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे.
चेमार होल्डर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और वारियर्स को आठ विकेट पर 134 रन तक पहुंचने दिया.
चेमार होल्डर ने केवल दो रन दिए और इस बीच दो विकेट भी लिए जिससे जॉक्स लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा. स्कॉट कुगलीन ने तीन और केसरिक विलियम्स ने दो विकेट लिए.