ETV Bharat / sports

CPL 2020: पैट्रियट ने दर्ज की पहली जीत, जमैका ने गयाना को हराया - कैरेबियाई प्रीमियर लीग news

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स को हराकर पहली जीत दर्ज की. एक अन्य मैच में जमैका ने गयाना को पांच विकेट से हराया.

CPL 2020
CPL 2020
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:31 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन: सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरकार जीत दर्ज की जबकि जमैका तल्लवाह ने एक कम स्कोर वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को हराया.

सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए जिससे पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की. सेंट किट्स की 4 मैचों में ये पहली जीत है. दो अंकों के साथ सेंट किट्स टीम प्वाइंटस टेबले में सबसे निचले क्रम यानी छठे नंबर पर है.

बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए. उनकी ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की.

बारबाडोस की तरफ से कोरी एंडरसन ने 31 और शाई होप ने 29 रन का योगदान दिया.

CPL 2020
सीपीएल

वहीं, सेंट किट्स नेविस टीम की ओर से लुइस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. बेन डंक 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 22 रन का योगदान दिया.

क्रिस लिन ने 1 छक्के और दो चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली. बारबाडोस की ओर से काइल मायेर ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

एक अन्य मैच में जमैका ने गयाना को पांच विकेट से हराया. फिदेल एडवर्ड्स (30 रन देकर तीन) और मुजीब उर रहमान (11 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जमैका ने गयाना को नौ विकेट पर 108 रन ही बनाने दिए.

जमैका ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की. जमैका के पांच विकेट 62 रन पर निकल गए थे लेकिन इसके बाद निक्रुमाह बोनर (नाबाद 30) और आंद्रे रसेल (नाबाद 23) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

पोर्ट ऑफ स्पेन: सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरकार जीत दर्ज की जबकि जमैका तल्लवाह ने एक कम स्कोर वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को हराया.

सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए जिससे पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की. सेंट किट्स की 4 मैचों में ये पहली जीत है. दो अंकों के साथ सेंट किट्स टीम प्वाइंटस टेबले में सबसे निचले क्रम यानी छठे नंबर पर है.

बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए. उनकी ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की.

बारबाडोस की तरफ से कोरी एंडरसन ने 31 और शाई होप ने 29 रन का योगदान दिया.

CPL 2020
सीपीएल

वहीं, सेंट किट्स नेविस टीम की ओर से लुइस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. बेन डंक 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 22 रन का योगदान दिया.

क्रिस लिन ने 1 छक्के और दो चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली. बारबाडोस की ओर से काइल मायेर ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

एक अन्य मैच में जमैका ने गयाना को पांच विकेट से हराया. फिदेल एडवर्ड्स (30 रन देकर तीन) और मुजीब उर रहमान (11 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जमैका ने गयाना को नौ विकेट पर 108 रन ही बनाने दिए.

जमैका ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की. जमैका के पांच विकेट 62 रन पर निकल गए थे लेकिन इसके बाद निक्रुमाह बोनर (नाबाद 30) और आंद्रे रसेल (नाबाद 23) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.