पोर्ट ऑफ स्पेन: सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरकार जीत दर्ज की जबकि जमैका तल्लवाह ने एक कम स्कोर वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को हराया.
-
Let’s give it up for the Jamaica Tallawahs 🎉🎊🎈. Good job fellas 👍🏾 #CPL20 #CricketPlayedLouder #JTvGAW pic.twitter.com/CDPADwXOWK
— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Let’s give it up for the Jamaica Tallawahs 🎉🎊🎈. Good job fellas 👍🏾 #CPL20 #CricketPlayedLouder #JTvGAW pic.twitter.com/CDPADwXOWK
— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020Let’s give it up for the Jamaica Tallawahs 🎉🎊🎈. Good job fellas 👍🏾 #CPL20 #CricketPlayedLouder #JTvGAW pic.twitter.com/CDPADwXOWK
— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020
सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए जिससे पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की. सेंट किट्स की 4 मैचों में ये पहली जीत है. दो अंकों के साथ सेंट किट्स टीम प्वाइंटस टेबले में सबसे निचले क्रम यानी छठे नंबर पर है.
-
Congratulations are in order for the St.Kitts and Nevis Patriots. Way to go boys!!! 👍🏾 #CPL20 #CricketPlayedLouder #SKPvBT pic.twitter.com/eBvDLHw51n
— CPL T20 (@CPL) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations are in order for the St.Kitts and Nevis Patriots. Way to go boys!!! 👍🏾 #CPL20 #CricketPlayedLouder #SKPvBT pic.twitter.com/eBvDLHw51n
— CPL T20 (@CPL) August 25, 2020Congratulations are in order for the St.Kitts and Nevis Patriots. Way to go boys!!! 👍🏾 #CPL20 #CricketPlayedLouder #SKPvBT pic.twitter.com/eBvDLHw51n
— CPL T20 (@CPL) August 25, 2020
बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए. उनकी ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की.
बारबाडोस की तरफ से कोरी एंडरसन ने 31 और शाई होप ने 29 रन का योगदान दिया.
वहीं, सेंट किट्स नेविस टीम की ओर से लुइस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. बेन डंक 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 22 रन का योगदान दिया.
क्रिस लिन ने 1 छक्के और दो चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली. बारबाडोस की ओर से काइल मायेर ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.
एक अन्य मैच में जमैका ने गयाना को पांच विकेट से हराया. फिदेल एडवर्ड्स (30 रन देकर तीन) और मुजीब उर रहमान (11 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जमैका ने गयाना को नौ विकेट पर 108 रन ही बनाने दिए.
जमैका ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की. जमैका के पांच विकेट 62 रन पर निकल गए थे लेकिन इसके बाद निक्रुमाह बोनर (नाबाद 30) और आंद्रे रसेल (नाबाद 23) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.