क्राइस्टचर्च : कोविड-19 महामारी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) पर बुरा प्रभाव डाला है, क्योंकि इसके कारण बोर्ड अपने 10-15 फीसदी कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने वाला है ताकि 60 लाख डॉलर बचाया जा सके. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने बुधवार को कहा कि कोस्ट कटिंग इसलिए की जा रही है ताकि छह बड़े संघों, जिलों और क्लबों को फंड दिए जा सकें और साथ ही महिला और पुरुषों के घरेलू कैलेंडर को कम नहीं किया जा सके.
व्हाइट ने कहा, "यह कहना सही होगा कि उस रेवेन्यू में से इतनी कटौती करना अर्थर्पूण है इसलिए यह कटौती महत्वपूर्ण है."
व्हाइट ने आगे कहा, "साल की हमारी प्राथमिकताएं तय हैं जिनके साथ हम समझौता नहीं कर सकते. हम उनमें निवेश नहीं कर सकते. एनजेडसी से कटौती हो रही है, 60 लाख की जिसमें से 15 लाख स्टाफ की तरफ से आएगा."
यह भी पढ़ें- वॉर्नर को सबसे ज्यादा पसंद है टेस्ट क्रिकेट, Video शेयर कर जाहिर की मन की बात!
उन्होंने कहा, "हम जो अनुभव कर रहे हैं मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में बाकी व्यवसाय भी अनुभव कर रहे हैं. यह काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है और हमें इससे पार पाना होगा ताकि हम न्यूजीलैंड क्रिकेट को मजबूत बना सके और हमारे सदस्य भी अच्छा कर सकें."