मुंबई: भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को 1984-85 रणजी ट्रॉफी का दिल्ली के खिलाफ खेला गया फाइनल मैच याद किया. उन्होंने इस फाइनल मैच की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.
इस फाइनल मैच में मुंबई ने दिल्ली को हरा रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. इस मैच में शास्त्री के हरफनमौला खेल ने मुंबई को अपना 30वां खिताब दिलाने में मदद की थी.
शास्त्री ने सोशल मीडिया पर उस फाइनल की फोटो साझा करते हुए लिखा, "1984-85 का ग्रीष्मकाल. कुछ गलत नहीं कर सकते थे, जबकि यह सीजन का आखिरी मैच था."
-
Summer of 1984-85. Could do nothing wrong. Even the last game of a hectic season. Ranji Final vs Delhi. @MumbaiCricAssoc #memories 🙏 pic.twitter.com/Gj3O9TBCz1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Summer of 1984-85. Could do nothing wrong. Even the last game of a hectic season. Ranji Final vs Delhi. @MumbaiCricAssoc #memories 🙏 pic.twitter.com/Gj3O9TBCz1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 6, 2020Summer of 1984-85. Could do nothing wrong. Even the last game of a hectic season. Ranji Final vs Delhi. @MumbaiCricAssoc #memories 🙏 pic.twitter.com/Gj3O9TBCz1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 6, 2020
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर ने इस पारी में शतक जमाया था.
दिल्ली ने 398 रन बनाकर मामूली बढ़त ले ली थी. इस पारी में राजू कुलकर्णी ने पांच और शास्त्री ने चार विकेट लिए थे. मुंबई ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे. शास्त्री ने दूसरी पारी में आठ विकेट ले दिल्ली को जीत से महरूम रख दिया था.
'1985 में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना शानदार'
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि 1985 में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना शानदार था. शास्त्री उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. लेकिन शास्त्री इस बार बतौर कोच टीम के साथ थे.
शास्त्री 1985 की उस टीम का अहम हिस्सा थे जिसने सुनील गावस्कर की अगुवाई में क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप जीती थी.
![Ravi Shastri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/221588774865046-66_0605email_1588774876_257.jpg)
शास्त्री ने हालांकि कहा कि 1985 की टीम 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम और मौजूदा टीम से बेहतर थी.
उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं. वे (1985 की टीम) सीमित ओवरों की किसी भी भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश करेगी. वह 1985 की टीम वर्तमान टीम को भी परेशानी में डाल देगी. मेरा मानना है कि 1983 की तुलना में 1985 की टीम अधिक मजबूत थी. आप जानते हैं कि मैं दोनों टीमों का हिस्सा था."
![Ravi Shastri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/world-cup-celebration-car_100318-0702401588774865046-21_0605email_1588774876_360.jpg)
बता दें कि 1985 में पहली बार खेली गई क्रिकेट की विश्व चैंपियनशिप में सात टीमों-भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने हिस्सा लिया था. यह एक 'मिनी विश्व कप' था.
सुनील गावस्कर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार नीली जर्सी पहनी और सीरीज में सभी टीमों को हराया. भारतीय टीम ने इसके बाद फाइनल में अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात देकर चैंपियनशिप जीती थी.