लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उनकी भविष्य की योजना खटाई में पड़ गई है.
सरे के इस 35 साल के क्रिकेटर ने पिछले साल एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक फाइनल में तीन विकेट चटकाए थे.
प्लंकेट को इसके बाद इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली और उन्हें 2020 सत्र के लिए एकदिवसीय खिलाड़ियों का केन्द्रीय अनुबंध भी नहीं दिया गया.
कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड में लॉकडाउन है और वहां घरेलू सत्र को 28 मई तक स्थगित कर दिया गया है, जिसे और आगे बढ़ने की संभावना है.
ऐसे में प्लंकेट इंग्लैंड के लिए अपने करियर को लेकर बहुत आशान्वित नहीं है.
प्लंकेट ने इग्लैंड के एक न्यूज पेपर से कहा कि, "मैं अपने क्रिकेट को लेकर आशान्वित नहीं हूं. ऐसी स्थिति में इंग्लैंड टीम में मेरे चयन नहीं होने का कोई औचित्य नहीं. हर किसी की तरह मैं भी चाहता हूं कि मेरा परिवार और दोस्त सुरक्षित रहें. मैं उन सब के लिए चिंतित हूं."
2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लियाम प्लंकेट ने 88 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने इस दौरान 5.82 की इकॉनमी के साथ 135 विकेट अपने नाम किए है. इसके अलावा उन्होंने 22 टी-20 और 13 टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के लिए खेले और क्रमश इसमे उन्होंने 25 और 41 विकेट अपने नाम किए है.