दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के पहले मैच से पूर्व अंतिम एकादश में जगह बनाने को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13वें आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया जा रहा है.
अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. पोंटिंग ने ट्वीट किया, "रविवार को अपना सत्र शुरू करने से पहले दिन गिन रहा हूं. लड़कों ने ट्रेनिंग और तैयारी में शानदार काम किया है और अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. आप एक कोच के रूप में ऐसा ही चाहते हैं."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग में मार्गदर्शन में दिल्ली की टीम ने पिछले साल प्ले आफ में जगह बनाई थी और टीम को इस बार इस प्रदर्शन में सुधार करने की उम्मीद है.
टीम को इस बार अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के आने से उनके अनुभव का लाभ मिल सकता है. कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम के पास युवा तुर्क पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत के अलावा आक्रामक बल्लेबाज शिखर धवन भी हैं. स्पिन विभाग में अमित मिश्रा और अक्षर पटेल भी हैं जो निचले क्रम में बड़े हिट लगा सकते हैं.
बता दें कि बीसीसीआई ने 6 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी किया था. कार्यक्रम के अनुसार लीग का पहला मैच अबुधाबी में मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.
टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हेटमेयर, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, आर अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, ललित यादव, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, डेनियल सेम्स, एनरिच नोर्त्जे.