पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) : टी-20 सीरीज में विंडीज को वाइटवॉश करने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी कैरेबियाई टीम को 2-0 से हराया है. पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे और तीसरे मैच में विराट कोहली के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. आपको बता दें कि क्रिस गेल ने तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था.
क्रिस गेल ने एविन लुइस के साथ मिल कर शानदार साझेदारी निभाई. क्रिस गेल ने 41 गेंदों का सामना कर 72 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत विंडीज ने भारत को 240 रनों का लक्ष्य दिया था. आपको बता दें कि ये अर्धशतक क्रिस गेल के बल्ले से दस सालों में पहली बार निकला था.
यह भी पढ़ें- US से WWE सुपरस्टार्स ने भेजी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, देखें VIDEO
गौरतलब है कि लंबे समय से क्रिस गेल की वनडे से संन्यास की खबरों को गेल ने नकार दिया है. अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे मैच उनके करियर का आखिरी वनडे नहीं था.