हैदराबाद : यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर कैरेबियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर धामाकेदार पारी खेली है. क्रिस गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के छठे सीजन में अपना पहला शतक ठोका है.
सीपीएल के इतिहास में क्रिस गेल का ये चौथा शतक है. वही टी20 क्रिकेट में वे अब तक 22 शतक लगा चुके हैं.
हालांकि, क्रिस गेल की शतकीय पारी बेकार हो गई क्योंकि उनके गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और उनकी टीम जमैका थलावाज मैच हार गई.गेल की शानदार पारी की बदौलत जमैका थलावाज ने 241 रनों का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन धाकड़ बल्लेबाज एविन लुइस की आतिशी पारी की बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने ये लक्ष्य भी 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. एविन लुइस ने महज 17 गेंदो पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे.क्रिस गेल टी20 लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल सीपीएल और आइपीएल जैसी टी20 लीग्स में अब तक 22 शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़े- पीटरसन ने जैक लीच पर उठाए सवाल, कहा- लीच टीम के लिए मजाक बन कर रह गए है
क्रिस गेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दो शतक लगाए हैं. इस तरह वे अब तक 24 टी20 शतक लगा चुके हैं. इनके बाद जिस खिलाड़ी का नंबर दूसरे स्थान पर है वो खिलाड़ी सिर्फ 8 टी20 शतक लगा पाया है.
ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में 8 शतक जड़े हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर एरोन फिंच का नाम है जो टी20 लीग्स में अब तक 7 शतक जड़ चुके हैं.
उधर, क्रिस गेल द्वारा टी20 क्रिकेट में लगाए गए चौके-छक्कों का भी कोई सानी नहीं है. क्रिस गेल अब तक इस फॉर्मेट में 988 चौके और 944 छक्के लगा चुके हैं.