अबु धाबी : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बीच किंग्स इसेवन पंजाब के स्टार हिटर क्रिस गेल 99 रन बना कर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. शतक बनाने से चूकने के बाद आउट होते ही गेल ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया था. इस बात के लिए उन पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा. उन्होंने ऐसा कर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया.
-
1001* sixes for #UniverseBoss Chris Gayle
— सौरभ विश्वकर्मा (ਸੌਰਭ ਵਿਸ਼ਵਕਰਮਾ) (@Imsaurabh1721) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
But missed Century😭😭😭😭#UniverseBoss pic.twitter.com/01zgTcuNwJ
">1001* sixes for #UniverseBoss Chris Gayle
— सौरभ विश्वकर्मा (ਸੌਰਭ ਵਿਸ਼ਵਕਰਮਾ) (@Imsaurabh1721) October 30, 2020
But missed Century😭😭😭😭#UniverseBoss pic.twitter.com/01zgTcuNwJ1001* sixes for #UniverseBoss Chris Gayle
— सौरभ विश्वकर्मा (ਸੌਰਭ ਵਿਸ਼ਵਕਰਮਾ) (@Imsaurabh1721) October 30, 2020
But missed Century😭😭😭😭#UniverseBoss pic.twitter.com/01zgTcuNwJ
यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल में पांच बार 99 के फेर में पड़े हैं बल्लेबाज
क्रिस गेल ने 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसके बावजूद में पंजाब ने सात विकेट से मैच गंवा दिया था. आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होते ही उन्होंने अपना बल्ला हवा में उछाल कर फेंक दिया. आईपीएल ने जारी किए बयान में कहा, "गेल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 ऑफेंस 2.2 का उल्लंघन किया है और वे अपना गलती भी मनाती है. कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 ब्रीच के लिए मैच रेफरी ने फैसला ले लिया है."
गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 में 1000 छक्के जड़े हों. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में आठ छक्के मारे उसके बाद वे इस मुकाम तक पहुंचे. लेकिन उनकी इस पारी पंजाब की जीत में मदद नहीं कर सकी. राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने अपनी टीम को 15 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें- BBL: मेलबर्न रेनेगेड्स ने ताहिर, अहमद के साथ किया करार
इस हार के बाद अब पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा. साथ ही इस जीत के साथ अंकतालिका में रॉयल्स पांचवें स्थान पर आ गए हैं.