हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत अन्य दो लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में अजहरुद्दीन के खिलाफ ये मामला औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
एक टूर्स एंड ट्रेवल्स के मालिक ने अजहरुद्दीन पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
ट्रेवल एजेंसी के मालिक का कहना है कि अजहरुद्दीन ने विदेश इयात्रा के टिकट बुक करवाए थे, लेकिन अब तक उसके पैसे नहीं दिए हैं. कंपनी ने कई बार पैसे मांगे लेकिन वे हर बार उन्हें उन्हें आश्वासन ही दे रहे थे.
इससे परेशान होकर ट्रेवल एजेंसी के मालिक ने अजहरुद्दीन के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.
बता दें कि अजहरुद्दीन और दो अन्य लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन पिछले साल सितंबर में हैदराबाद क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष चुने गए थे. 56 साल के अजहरुद्दीन को चुनावों में 147-73 की विशाल बढ़त के साथ एचसीए का अध्यक्ष चुना गया था.
दो साल पहले उनका नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया था क्योंकि वे बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग में अपनी कथित संलिप्तता के लिए लगाए प्रतिबंध को हटाने का सबूत पेश नहीं कर पाए थे.
अजहरुद्दीन पर साल 2000 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था. लेकिन बाद में, 8 नवंबर 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अजहर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खारिज कर दिया था.
गौरतलब है कि अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं.टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं.