ऑकलैंड: कैंटरबरी ने मंगलवार को प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता जीत ली. इस प्रकार उसने 2020/21 न्यूजीलैंड घरेलू सत्र का चौथा खिताब जीता. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ कैंटरबरी का मैच मंगलवार को ड्रा समाप्त हुआ, जिससे उसे खिताब जीतने में मदद मिली.
यह पहली बार है जब कैंटरबरी ने 2016/17 सीजन के बाद प्लंकेट शील्ड जीता है. महिला टीम ने पहले ही एकदिवसीय हलबर्टन जॉनस्टोन शील्ड और सुपर स्मैश खिताब जीते थे, जबकि पुरुषों ने इस महीने की शुरूआत में फोर्ड ट्रॉफी जीती थी.
IPL14: कोलकाता नाइट राइडर्स को बनाना होगा संतुलन
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ ड्रॉ ने कैंटरबरी को 109 अंकों तक पहुंचने में मदद की, इस प्रकार दूसरे स्थान पर स्थित नार्थ डिस्ट्रिक्ट्स पर 40 अंकों की बढ़त ले ली और दो मैचों के साथ खिताब जीतने में सफल रहा.