हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा आगामी बुश फायर फंडरेजर मैच में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं मैच से पहले दोनों नेट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
पोंटिंग ने शेयर किया वीडियो
पोंटिंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पोंटिंग और लारा को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
-
The countdown is on to the #BigAppeal!
— Cricket Australia (@CricketAus) February 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We're looking forward to seeing @RickyPonting and @gilly381 captain the two sides for the Bushfire Cricket Bash on Sunday at Junction Oval.
MORE I https://t.co/s1fPkGwJ6D https://t.co/BBgT5tM0pH
">The countdown is on to the #BigAppeal!
— Cricket Australia (@CricketAus) February 6, 2020
We're looking forward to seeing @RickyPonting and @gilly381 captain the two sides for the Bushfire Cricket Bash on Sunday at Junction Oval.
MORE I https://t.co/s1fPkGwJ6D https://t.co/BBgT5tM0pHThe countdown is on to the #BigAppeal!
— Cricket Australia (@CricketAus) February 6, 2020
We're looking forward to seeing @RickyPonting and @gilly381 captain the two sides for the Bushfire Cricket Bash on Sunday at Junction Oval.
MORE I https://t.co/s1fPkGwJ6D https://t.co/BBgT5tM0pH
पोंटिंग ने वीडियो शेयर करके लिखा, ''यदि मैं रविवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, उम्मीद करता हूं ये (लारा) मेरी टीम में हो और चौथे नंबर पर उतरे.
पोंटिंग ने आखिरी मैच 2012 में खेला
प्रैक्टिस के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने ट्रेडमार्क शॉट खेले और कई प्रशंसकों के लिए सपना सच होने जैसा होगा अगर लारा और पोंटिंग एक टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने कुल 27,486 रन बनाए और अपनी टीम का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व भी किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है. पोंटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में दो वर्ल्ड कप भी जीते. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2012 में खेला था.
9 फरवरी को खेला जाएगा मैच
बुश फायर फंडरेजर मैच मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा. पहले ये मैच एससीजी में खेला जाने वाला था लेकिन अब ये मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में 9 फरवरी को होगा.
अब SCG में नहीं खेला जाएगा बुश फायर फंडरेजर मैच, जानें वजह
ये मैच टी-10 यानी 10-10 ओवर का होगा. इस मैच में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पोंटिंग इलेवन के कोच हैं, जबकि पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग युवराज सिंह किसी एक टीम का हिस्सा होंगे.