ETV Bharat / sports

वो मेरी टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का हिस्सा होंगे.. केएल राहुल के लिए बोले ब्रायन लारा - kxip news

ब्रायन लारा ने कहा है कि केएल राहुल उनके टेस्ट बल्लेबाज हैं, 50 ओवर बल्लेबाज और टी-20 बल्लेबाज भी हैं.

केएल राहुल
केएल राहुल
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:14 PM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उस भारतीय क्रिकेटर का नाम लिया है जिसको वे अपनी टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में रखेंगे. लारा ने कहा है कि वे केएल राहुल से काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी बल्लेबाजी को वे बेहद पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के भारतीय कोच राजपूत को पाकिस्तान दौरे पर जाने से मिली छूट

राहुल हाल ही में पहले भारतीय क्रिकेटर बने जिन्होंने लगातार तीन आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2020 के अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 75 की एवरेज से 9 मैचों में 525 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 135.65 का रहा है. उन्होंने पांच फिफ्टी जड़ी है और एक बार नाबाद 132 रन बनाए, ये अब तक का आईपीएल 2020 का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर है. ये उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया था.

लारा ने कहा, "वो मेरे टेस्ट बल्लेबाज हैं, 50 ओवर बल्लेबाज और टी-20 बल्लेबाज भी हैं." ये बात उन्होंने पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद कही थी.

केएल राहुल
केएल राहुल

लारा ने आगे कहा, "बतौर कप्तान उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते है वो शानदार है. ये बात भी सच है कि वे मैच फिनिश नहीं कर पाते लेकिन वे इसमें भी सुधार कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें- अपने करियर से खुश हूं और मैं महानतम टेनिस खिलाड़ी हूं : राफेल नडाल

मुंबई के खिलाफ राहुल ने 77 रनों का योगदान दिया था. अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े और 500 का आंकड़ा पार कर लिया था.

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उस भारतीय क्रिकेटर का नाम लिया है जिसको वे अपनी टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में रखेंगे. लारा ने कहा है कि वे केएल राहुल से काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी बल्लेबाजी को वे बेहद पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के भारतीय कोच राजपूत को पाकिस्तान दौरे पर जाने से मिली छूट

राहुल हाल ही में पहले भारतीय क्रिकेटर बने जिन्होंने लगातार तीन आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2020 के अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 75 की एवरेज से 9 मैचों में 525 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 135.65 का रहा है. उन्होंने पांच फिफ्टी जड़ी है और एक बार नाबाद 132 रन बनाए, ये अब तक का आईपीएल 2020 का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर है. ये उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया था.

लारा ने कहा, "वो मेरे टेस्ट बल्लेबाज हैं, 50 ओवर बल्लेबाज और टी-20 बल्लेबाज भी हैं." ये बात उन्होंने पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद कही थी.

केएल राहुल
केएल राहुल

लारा ने आगे कहा, "बतौर कप्तान उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते है वो शानदार है. ये बात भी सच है कि वे मैच फिनिश नहीं कर पाते लेकिन वे इसमें भी सुधार कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें- अपने करियर से खुश हूं और मैं महानतम टेनिस खिलाड़ी हूं : राफेल नडाल

मुंबई के खिलाफ राहुल ने 77 रनों का योगदान दिया था. अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े और 500 का आंकड़ा पार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.