ETV Bharat / sports

Happy B'day Chinaman : 26 साल के हुए कुलदीप यादव, यहां पढ़िए उनके शानदार रिकॉर्ड्स - kuldeep yadav news

कुलदीप यादव ने 2014 आईसीसी अंडपर-19 विश्व कप खेला था और स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली जिसके बाद वे काफी लाइमलाइट में आ गए थे.

Chinaman
Chinaman
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:11 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के 'चाइनामैन' यानी कानपुर के कुलदीप यादव आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के लिए कुलदीप तीनों प्रारूप खेलते हैं. उनका टेस्ट डेब्यू साल 2017 में हुआ था. उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

कुलदीप ने 2014 आईसीसी अंडपर-19 विश्व कप खेला था और स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली जिसके बाद वे काफी लाइमलाइट में आ गए थे. वे बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं, जो दुनिया में काफी कम पाए जाते हैं और इस प्रकार के गेंदबाजों को 'चाइनामैन' कहते हैं. साल 2012 में वे मुंबई इंडियंस की टीम में थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. फिर साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको खरीदा और तब से वे स्टार प्रोफेशनल क्रिकेट का हिस्सा हैं.

गौरतलब है कि कुलदीप ने अब तक कुल 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें वे 168 विकेट ले चुके हैं. वे सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं.

  • 88 intl. caps 🧢
    168 intl. wickets ☝️
    Fastest Indian spinner to 100 ODI wickets 👌
    First Indian to take two hat-tricks in international cricket 🔥

    Wishing #TeamIndia's @imkuldeep18 a very happy birthday 🎂👏👏

    Let's relive his hat-trick against West Indies 📽️👇

    — BCCI (@BCCI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुलदीप ने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए देखते हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स-

1) कुलदीप यादव दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लिया है. वहीं, पहले भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हर फॉर्मेट में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लिया था.

2) कुलदीप यादव पहले बाएं हाथ के लेग स्पिनर यानी 'चाइनामैन' हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है.

3) इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का 10-0-25-6 का फिगर दुनिया का वनडे क्रिकेट में किसी भी 'चाइनामैन' द्वारा बेस्ट फिगर है.

यह भी पढ़ें- नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन ठीक है लेकिन इसे किसी अन्य पर थोपना नहीं चाहिए : कोए

4) कुलदीप ने 24 वर्ष की उम्र में इकलौते भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक ली हो.

5) यादव ने सबसे तेजी से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने ये रिकॉर्ड अपनी 58वें मैच में बनाया था.

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के 'चाइनामैन' यानी कानपुर के कुलदीप यादव आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के लिए कुलदीप तीनों प्रारूप खेलते हैं. उनका टेस्ट डेब्यू साल 2017 में हुआ था. उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

कुलदीप ने 2014 आईसीसी अंडपर-19 विश्व कप खेला था और स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली जिसके बाद वे काफी लाइमलाइट में आ गए थे. वे बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं, जो दुनिया में काफी कम पाए जाते हैं और इस प्रकार के गेंदबाजों को 'चाइनामैन' कहते हैं. साल 2012 में वे मुंबई इंडियंस की टीम में थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. फिर साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको खरीदा और तब से वे स्टार प्रोफेशनल क्रिकेट का हिस्सा हैं.

गौरतलब है कि कुलदीप ने अब तक कुल 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें वे 168 विकेट ले चुके हैं. वे सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं.

  • 88 intl. caps 🧢
    168 intl. wickets ☝️
    Fastest Indian spinner to 100 ODI wickets 👌
    First Indian to take two hat-tricks in international cricket 🔥

    Wishing #TeamIndia's @imkuldeep18 a very happy birthday 🎂👏👏

    Let's relive his hat-trick against West Indies 📽️👇

    — BCCI (@BCCI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुलदीप ने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए देखते हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स-

1) कुलदीप यादव दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लिया है. वहीं, पहले भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हर फॉर्मेट में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लिया था.

2) कुलदीप यादव पहले बाएं हाथ के लेग स्पिनर यानी 'चाइनामैन' हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है.

3) इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का 10-0-25-6 का फिगर दुनिया का वनडे क्रिकेट में किसी भी 'चाइनामैन' द्वारा बेस्ट फिगर है.

यह भी पढ़ें- नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन ठीक है लेकिन इसे किसी अन्य पर थोपना नहीं चाहिए : कोए

4) कुलदीप ने 24 वर्ष की उम्र में इकलौते भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक ली हो.

5) यादव ने सबसे तेजी से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने ये रिकॉर्ड अपनी 58वें मैच में बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.