ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज दौरे से पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "20 जनवरी को किए गए पीसीआर परीक्षण के बाद फर्नांडो और चामिका करुणारत्ने का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है."

srilanka cricket team
srilanka cricket team
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:30 AM IST

कोलंबो : वेस्टइंडीज दौरे से पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी बिनुरा फर्नांडो और चामिका करुणारत्ने कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है.

ये दोनों खिलाड़ी इंडीज दौरे के 22 सदस्यीय सीमित ओवरों के दौरे के लिए लगातार अभ्यास कर रहे थे. श्रीलंका दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए फरवरी के अंत में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "20 जनवरी को किए गए पीसीआर परीक्षण के बाद दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इनकी पहचान होने के तुरंत बाद सरकार के कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया."

Binura Fernando, Chamika Karunaratne
चामिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो

इसमें आगे कहा गया, "एसएससी ग्राउंड में 18 जनवरी को शुरु हुए ट्रेनिंग करने वाली टीम का 20 जनवरी को पीसीआर टेस्ट किया गया, जबकि बाकी के खिलाड़ियों का एक बार फिर 26 जनवरी, 2021 को एक और पीसीआर टेस्ट होगा, जो एक नियमित परीक्षण प्रक्रिया के तहत है."

ये पहली बार है जब श्रीलंका स्कॉड से जुड़ा कोई खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

बता दें कि तेज गेंदबाज फर्नांडो ने आखिरी बार 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए प्रदर्शन किया था, जबकि करुणारत्ने ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था.

कोलंबो : वेस्टइंडीज दौरे से पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी बिनुरा फर्नांडो और चामिका करुणारत्ने कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है.

ये दोनों खिलाड़ी इंडीज दौरे के 22 सदस्यीय सीमित ओवरों के दौरे के लिए लगातार अभ्यास कर रहे थे. श्रीलंका दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए फरवरी के अंत में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "20 जनवरी को किए गए पीसीआर परीक्षण के बाद दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इनकी पहचान होने के तुरंत बाद सरकार के कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया."

Binura Fernando, Chamika Karunaratne
चामिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो

इसमें आगे कहा गया, "एसएससी ग्राउंड में 18 जनवरी को शुरु हुए ट्रेनिंग करने वाली टीम का 20 जनवरी को पीसीआर टेस्ट किया गया, जबकि बाकी के खिलाड़ियों का एक बार फिर 26 जनवरी, 2021 को एक और पीसीआर टेस्ट होगा, जो एक नियमित परीक्षण प्रक्रिया के तहत है."

ये पहली बार है जब श्रीलंका स्कॉड से जुड़ा कोई खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

बता दें कि तेज गेंदबाज फर्नांडो ने आखिरी बार 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए प्रदर्शन किया था, जबकि करुणारत्ने ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.