कोलकाता : दुनिया की सबसे मशहूर और रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए आज कोलकाता में नीलामी जारी है. इसमें मजेदार बात ये देखने को मिली कि फ्रेंचाइजियों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में काफी दिलचस्पी दिखाई है. ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, पैट कमिंस और क्रिस लिन पर बड़ी बोलियां लगी हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs WI : तीसरे वनडे मैच में चाहर की जगह नवदीप सैनी भारतीय टीम में हुए शामिल
आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया से ही है. पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 करोड़ 50 लाख रुपयों में खरीदा है. वहीं, क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज पर खरीदा. 2 करोड़ रुपयों में वे मुंबई इंडियंस की टीम में गए हैं.