ETV Bharat / sports

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से नाराज भज्जी और गंभीर ने पाक PM को घेरा - हरभजन सिंह

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में हुए ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले पर नाराजगी जाहिर की है.

Bhajji and Gambhir
Bhajji and Gambhir
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सैकड़ों कट्टरपंथियों ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी किया साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस धटना ने नराज भारत में भी सिखों में गहरा रोष दिखाई दे रहा है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी नराज होकर इस हमले पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रीया दी है.

हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को टैग करते हुए इस घटना का एक विडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है. विडियो में साफतौर पर एक शख्स (मोहम्मद हसन) वहां मौजूद भीड़ को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ उकसा और भड़का रहा है.

  • God is one..let’s not divide it and create hate among each other’s.. let’s be human first and respect each other’s.. Mohammad Hassan openly threatens to destroy Nankana Sahib Gurdwara and build the mosque in that place @ImranKhanPTI plz do the needful 🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/egjRo5oml4

    — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरभजन ने इस विडियो को टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,"पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है न जानें क्यों वो शांति से नहीं रह सकते.. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है... ये देखकर बहुत दुखी हूं."

  • Don’t know what’s wrong with some people why can’t they live in peace.. Mohammad Hassan openly threatens to destroy Nankana Sahib Gurdwara and build the mosque in that place..very sad to see this @ImranKhanPTI pic.twitter.com/vbmzsZNX1x

    — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना से नाराज पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक वीडियो शेयर किया है.

अपने पोस्ट के साथ बीजेपी के सांसद गंभीर ने लिखा,"एक लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन का समर्थन करने के लिए निर्दोष पर्यटकों को मौत की धमकी और पथराव! ये पाकिस्तान है और इसीलिए ही #IndiaSupportsCAA."

उन्होंने आगे लिखा,"इस बीच, पाकिस्तान सेना के कठपुतली नकली वीडियो ट्वीट करके खुद को बेवकूफ साबित करने में व्यस्त है. #Jagjitkaur #NankaSahib"

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सैकड़ों कट्टरपंथियों ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी किया साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस धटना ने नराज भारत में भी सिखों में गहरा रोष दिखाई दे रहा है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी नराज होकर इस हमले पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रीया दी है.

हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को टैग करते हुए इस घटना का एक विडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है. विडियो में साफतौर पर एक शख्स (मोहम्मद हसन) वहां मौजूद भीड़ को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ उकसा और भड़का रहा है.

  • God is one..let’s not divide it and create hate among each other’s.. let’s be human first and respect each other’s.. Mohammad Hassan openly threatens to destroy Nankana Sahib Gurdwara and build the mosque in that place @ImranKhanPTI plz do the needful 🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/egjRo5oml4

    — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरभजन ने इस विडियो को टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,"पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है न जानें क्यों वो शांति से नहीं रह सकते.. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है... ये देखकर बहुत दुखी हूं."

  • Don’t know what’s wrong with some people why can’t they live in peace.. Mohammad Hassan openly threatens to destroy Nankana Sahib Gurdwara and build the mosque in that place..very sad to see this @ImranKhanPTI pic.twitter.com/vbmzsZNX1x

    — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना से नाराज पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक वीडियो शेयर किया है.

अपने पोस्ट के साथ बीजेपी के सांसद गंभीर ने लिखा,"एक लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन का समर्थन करने के लिए निर्दोष पर्यटकों को मौत की धमकी और पथराव! ये पाकिस्तान है और इसीलिए ही #IndiaSupportsCAA."

उन्होंने आगे लिखा,"इस बीच, पाकिस्तान सेना के कठपुतली नकली वीडियो ट्वीट करके खुद को बेवकूफ साबित करने में व्यस्त है. #Jagjitkaur #NankaSahib"

Intro:Body:

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से नाराज भज्जी और गंभीर ने पाक PM को घेरा



 



पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में हुए ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले पर नाराजगी जाहिर की है.





नई दिल्ली: पाकिस्तान के सैकड़ों कट्टरपंथियों ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी किया साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस धटना ने नराज भारत में भी सिखों में गहरा रोष दिखाई दे रहा है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी नराज होकर इस हमले पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रीया दी है.



हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को टैग करते हुए इस घटना का एक विडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है. विडियो में साफतौर पर एक शख्स (मोहम्मद हसन) वहां मौजूद भीड़ को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ उकसा और भड़का रहा है.



हरभजन ने इस विडियो को टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,"पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है न जानें क्यों वो शांति से नहीं रह सकते.. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है... ये देखकर बहुत दुखी हूं."



घटना से नाराज पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक वीडियो शेयर किया है.



अपने पोस्ट के साथ बीजेपी के सांसद गंभीर ने लिखा,"एक लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन का समर्थन करने के लिए निर्दोष पर्यटकों को मौत की धमकी और पथराव! ये पाकिस्तान है और इसीलिए ही #IndiaSupportsCAA."



उन्होंने आगे लिखा,"इस बीच, पाकिस्तान सेना के कठपुतली नकली वीडियो ट्वीट करके खुद को बेवकूफ साबित करने में व्यस्त है. #Jagjitkaur #NankaSahib"


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.