मुंबई: आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले कैरेबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बियूरन हेंड्रिक्स ने मुंबई इंडियंस के साथ करार किया है और वे चोटिल जोसेफ की जगह लेंगे.
गौरतलब है अल्जारी जोसेफ को एडल मिलने की जगह टीम में शामिल किया गया था. इस कैरेबियाई गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
हेंड्रिक्स की आईपीएल में दूसरी फ्रेंचाइजी
आईपीएल में हेंड्रिक्स की ये दूसरी फ्रेंचाइजी होगी. इससे पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अगर उनके करियर पर नजर डालें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो वन-डे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
CSK के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को झटका, विलियम्सन लौटे देश
अल्जारी जोसेफ की चोट गंभीर
आपको बता दें कि अल्जारी जोसेफ को आईपीएल के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान गंभीर तोट लगी है. वे जिस हाथ से गेंदबाजी करते हैं, वो अपनी जगह से खिसक गया है. जोसेफ बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हुए.
रोहित शर्मा के लिए अच्छी बात यह है कि बियूरन का विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में चयन नहीं हुआ है. इसका मतलब यह है कि वह पूरे आईपीएल में टीम के साथ रहेंगे. बियूरन के पास गति और स्विंग दोनों है. हाल ही में हेंड्रिक्स ने मजांसी सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए.