लंदन : 14 जुलाई को विश्व कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उस मैच के हीरो साबित हुए थे. वे उस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने थे.
आपको बता दें कि इस विश्व कप में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो अपने मुल्क के लिए नहीं बल्कि किसी अन्य टीम के लिए खेल रहे थे. जोफ्रा आर्चर वेस्ट इंडीज के हैं लेकिन वे इंग्लैंड के लिए खेलते हैं. जेसन रॉय साउथ अफ्रीका से हैं लेकिन वे भी इंग्लैंड के लिए खेलते हैं. आदिल राशिद और मोईन अली पाकिस्तान के हैं और बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के हैं.
यह भी पढ़ें- कोहली से छिनेगी कप्तानी, रोहित शर्मा के हाथों में दी जाएगी टीम इंडिया की कमान!
वहीं से बेन स्टोक्स की क्रिकेट जर्नी शुरू हुई. बेन स्टोक्स के पिता गेरार्ड ने कहा कि उनको न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले पिता साबित हो रहे हैं क्योंकि उनके बेटे ने ही न्यूजीलैंड को हार दिलाई. गेरार्ड ने कहा,"ब्लैक कैप्स की हार से मैं बहुत निराश हूं. ये शर्म की बात है कि बिना ट्रॉफी लौटना पड़ा. लेकिन दूसरी ओर बेन और उसकी टीम के लिए खुश भी हूं, लेकिन मैं अभी भी न्यूजीलैंड का ही फैन हूं."