कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से इतर भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं अभिनव बिंद्रा, एम सी मैरी कॉम और पीवी सिंधु को सम्मानित करने की योजना है.
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सूत्रों के अनुसार, टेस्ट मैच के दौरान बिंद्रा, मैरीकॉम और सिंधु जैसे दिग्गज ओलंपिक पदक विजेताओं को आमंत्रण करने की योजना है.
बिंद्रा ओलंपिक खेलों में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं जबकि सिंधु भारत की पहली विश्व बैडमिंटन चैंपियन और रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता है. इसके अलावा मैरी कॉम ने 2012 लंदन ओलम्पिक में मेडल ला कर देस का नाम रौशन किया था.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी मौजुद होंगी वहीं नव निर्वाचित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और स्पेशल गेस्ट बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजुद रहेंगी.