हैदराबाद : आईपीएल के अगले सीजन को लेकर बीसीसीआई बहुत जल्द एक बड़ा ऐलान कर सकती है. बीसीसीआई के इस एक फैसले से करोड़ो रूपय भी बच सकते हैं. दरअसल 2020 में होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण में ओपनिंग सेरेमनी होने पर अभी संदेह है. पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल से ओपनिंग सेरेमनी को हटाया जा सकता है.
![आईपीएल, IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4979910_thu.jpeg)
IPL 2020 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने इसे फंड की बर्बादी बताया. दर्शकों को भी ये कम पसंद होता है. इसके अलावा सेलेब्रिटी भी बहुत रकम की डिमांड करते हैं, जिसे बोर्ड को देना होता है. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, "ओपनिंग सेरमनी पैसों की बर्बादी है. क्रिकेट फैंस को ये पसंद नहीं है और हस्तियां भी मोटी रकम मांगती हैं."