ETV Bharat / sports

BCCI ने रोहित को खेल रत्न की बधाई दी, कहा-हमें आप पर गर्व है - rohit Sharma news

बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित को बधाई देते हुए लिखा, "राजीव गांधी खेल रत्न-2020 मिलने के लिए रोहित शर्मा को बधाई. वो यह अवार्ड पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. हमें आप पर गर्व है हिटमैन."

Rohit sharma
Rohit sharma
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने हिटमैन रोहित शर्मा को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. रोहित इस सम्मान को पाने वाले देश के चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98), महेंद्र सिंह धोनी (2007) और विराट कोहली (2018) को ये सम्मान मिल चुका है.

भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया था. जहां उन्होंने वनडे में 57.30 की औसत से 1,490 रन बनाए थे. वहीं वह विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. रोहित ने पांच शतकों के साथ एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था. इसी साल वह टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज भी उतरे थे जहां उन्होंने पांच मैचों में 556 रन बनाए थे.

बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित को बधाई देते हुए लिखा, "राजीव गांधी खेल रत्न-2020 मिलने के लिए रोहित शर्मा को बधाई. वो यह अवार्ड पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। हमें आप पर गर्व है हिटमैन."

वहीं रोहित को सलामी जोड़ीदार रहे शिखर धवन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "प्रतिष्ठित खेल रत्न अवार्ड के लिए बधाई हो पार्टनर। आप पर गर्व है."

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान को बधाई देते हुए लिखा, "विश्व कप में रिकार्ड पांच शतक और टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार पदार्पण। देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान. रोहित शर्मा अब राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड विजेता हैं."

वहीं इशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ती शर्मा को अजुर्न अवार्ड के लिए चुना गया है.

इशांत ने पिछले साल छह टेस्ट मैचों में 15.56 की औसत से 25 विकेट लिए थे. वहीं दीप्ती उस टीम का हिस्सा थीं जो इस साल के शुरुआत में खेले गए टी-20 विश्न कप के फाइनल में पहुंची थीं.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "टेस्ट में हमारे सबसे सीनियर गेंदबाज को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड जीतने पर बधाई. ऐसे ही खेलते रहो. चैम्प."

दीप्ती को बधाई देते हुए बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "हमारी हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड जीतने पर बधाई. आप लगातार नई ऊंचाइयां छूती रहें."

अवॉर्ड समारोह खेल दिवस के दिन 29 अगस्त को कोविड-19 के कारण वर्चुअली आयोजित किया जाएगा.

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने हिटमैन रोहित शर्मा को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. रोहित इस सम्मान को पाने वाले देश के चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98), महेंद्र सिंह धोनी (2007) और विराट कोहली (2018) को ये सम्मान मिल चुका है.

भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया था. जहां उन्होंने वनडे में 57.30 की औसत से 1,490 रन बनाए थे. वहीं वह विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. रोहित ने पांच शतकों के साथ एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था. इसी साल वह टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज भी उतरे थे जहां उन्होंने पांच मैचों में 556 रन बनाए थे.

बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित को बधाई देते हुए लिखा, "राजीव गांधी खेल रत्न-2020 मिलने के लिए रोहित शर्मा को बधाई. वो यह अवार्ड पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। हमें आप पर गर्व है हिटमैन."

वहीं रोहित को सलामी जोड़ीदार रहे शिखर धवन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "प्रतिष्ठित खेल रत्न अवार्ड के लिए बधाई हो पार्टनर। आप पर गर्व है."

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान को बधाई देते हुए लिखा, "विश्व कप में रिकार्ड पांच शतक और टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार पदार्पण। देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान. रोहित शर्मा अब राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड विजेता हैं."

वहीं इशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ती शर्मा को अजुर्न अवार्ड के लिए चुना गया है.

इशांत ने पिछले साल छह टेस्ट मैचों में 15.56 की औसत से 25 विकेट लिए थे. वहीं दीप्ती उस टीम का हिस्सा थीं जो इस साल के शुरुआत में खेले गए टी-20 विश्न कप के फाइनल में पहुंची थीं.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "टेस्ट में हमारे सबसे सीनियर गेंदबाज को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड जीतने पर बधाई. ऐसे ही खेलते रहो. चैम्प."

दीप्ती को बधाई देते हुए बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "हमारी हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड जीतने पर बधाई. आप लगातार नई ऊंचाइयां छूती रहें."

अवॉर्ड समारोह खेल दिवस के दिन 29 अगस्त को कोविड-19 के कारण वर्चुअली आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.