ETV Bharat / sports

चयनकर्ताओं के चुनाव को लेकर बीसीसीआई-सीएसी की आज होगी बैठक - who is indian crickets chief selector

सीएसी के सदस्य मदनलाल ने कहा कि बैठक बुलाई गई है और सीएसी की हुई नियुक्ति के बाद ऐसा पहली बार होगा कि उनकी, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की तिगड़ी बोर्ड के साथ औपचारिक बैठक करेगी.

CAC
CAC
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: नवनियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) और BCCI आधिकारिक तौर पर बैठक करेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं के खाली पड़े दो पदों के लिए कब इंटरव्यू किए जाने है इसकी तारीख अभी तक तय नहीं की गई है.

madan lal
मदन लाल

सीएसी के सदस्य मदनलाल ने कहा कि बैठक बुलाई गई है और सीएसी की हुई नियुक्ति के बाद ऐसा पहली बार होगा कि उनकी, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की तिगड़ी बोर्ड के साथ औपचारिक बैठक करेगी. उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू इस बैठक में नहीं होंगे.

Sulkshana
सुलक्षण नाइक

मदन लाल ने कहा, "हां, मुझे बीसीसीआई से फोन आया था और हमारी पहली औपचारिक बैठक हो रही है, लेकिन हम खाली पड़े चयनकर्ताओं के स्थान के लिए इंटरव्यू नहीं लेंगे. जाकर देखते हैं कि हमारी बैठक में क्या बातें होती हैं. मुझे अध्यक्ष सौरव गांगुली से मिलने की उम्मीद है."

CAC and BCCI meeting
मीटिंग के अहम बिंदू

मुख्य चयनकर्ता एमएसके. प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो गया और इन्हीं दोनों के रिक्त स्थानों की पूर्ति की जानी है.

इससे पहले गांगुली ने फरवरी में कहा था कि फरवरी के अंत तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

RP Singh
आर पी सिंह

बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बैठक का आयोजन उम्मीदवारों की छटनी के लिए किया जा रहा है. चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है और समिति इन्हीं के विकल्पों का चयन करेगी.

Madan lal
मदन लाल

टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद भी होड़ में हैं.

RP SINGH
आर पी सिंह

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए तैयारियों में जुट जाएंगे. आईपीएल का इस साल का टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होगा.

नई दिल्ली: नवनियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) और BCCI आधिकारिक तौर पर बैठक करेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं के खाली पड़े दो पदों के लिए कब इंटरव्यू किए जाने है इसकी तारीख अभी तक तय नहीं की गई है.

madan lal
मदन लाल

सीएसी के सदस्य मदनलाल ने कहा कि बैठक बुलाई गई है और सीएसी की हुई नियुक्ति के बाद ऐसा पहली बार होगा कि उनकी, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की तिगड़ी बोर्ड के साथ औपचारिक बैठक करेगी. उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू इस बैठक में नहीं होंगे.

Sulkshana
सुलक्षण नाइक

मदन लाल ने कहा, "हां, मुझे बीसीसीआई से फोन आया था और हमारी पहली औपचारिक बैठक हो रही है, लेकिन हम खाली पड़े चयनकर्ताओं के स्थान के लिए इंटरव्यू नहीं लेंगे. जाकर देखते हैं कि हमारी बैठक में क्या बातें होती हैं. मुझे अध्यक्ष सौरव गांगुली से मिलने की उम्मीद है."

CAC and BCCI meeting
मीटिंग के अहम बिंदू

मुख्य चयनकर्ता एमएसके. प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो गया और इन्हीं दोनों के रिक्त स्थानों की पूर्ति की जानी है.

इससे पहले गांगुली ने फरवरी में कहा था कि फरवरी के अंत तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

RP Singh
आर पी सिंह

बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बैठक का आयोजन उम्मीदवारों की छटनी के लिए किया जा रहा है. चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है और समिति इन्हीं के विकल्पों का चयन करेगी.

Madan lal
मदन लाल

टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद भी होड़ में हैं.

RP SINGH
आर पी सिंह

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए तैयारियों में जुट जाएंगे. आईपीएल का इस साल का टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.