ETV Bharat / sports

आईपीएल में सोशल मीडिया से होने वाली पेशकश पर ध्यान देगा बीसीसीआई एसीयू

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) खाली स्टेडियमों में होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सोशल मीडिया के जरिए होने वाली भ्रष्ट पेशकश को रोकने पर ध्यान देगी और इससे पहले वो खिलाड़ियों को 'वीडियो काउंसलिंग' के जरिए शिक्षित करेगी.

BCCI
BCCI

नई दिल्ली : अजित सिंह की अगुवाई में बीसीसीआई की आठ सदस्यीय टीम मंगलवार को दुबई पहुंची और अभी वह क्वारंटीन पर है. सिंह पहले ही कह चुके हैं कि 19 सितंबर से शुरू होने वाला आईपीएल पूर्व के टूर्नामेंटों की तुलना में अधिक सुरक्षित है क्योंकि ये जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा.

IPL
आईपीएल 2020

स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे और प्रशंसकों को टीम होटल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे भी वाकये हुए हैं जबकि भ्रष्ट लोगों ने प्रशंसक के रूप में खिलाड़ियों से संपर्क किया. एसीयू सभी आठ टीमों से अलग अलग बात करेगी तथा ये सत्र उन युवा खिलाड़ियों के लिए अधिक उपयोगी होगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल की चकाचौंध का अनुभव नहीं है. स्थापित खिलाड़ी पहले ही एसीयू के नियमों से अवगत हैं.

सिंह ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''इस बार वीडियो काउंसलिंग होगी और ये एक के बाद एक आधार नहीं की जाएगी. हम इसे समूह और व्यक्तिगत आधार पर भी कर सकते हैं. ये परिस्थितियों पर निर्भर है. हम एक टीम के बाद दूसरी टीम के साथ काउंसलिंग करेंगे.''

उन्होंने कहा, ''हमने खेल इंटीग्रिटी एजेंसियों को भी काम पर रखा है. हम खिलाड़ियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिेये उनकी मदद लेंगे कि वहां कोई संदिग्ध है.'' खिलाड़ियों को बताया जाएगा कि सट्टेबाज सोशल मीडिया या फोन (वाट्सएप) के जरिए उनसे संपर्क बनाने की कोशिश कर सकते है क्योंकि जैव सुरक्षित वातावरण में इन दोनों के माध्यम से ही वे खिलाड़ियों तक पहुंच बना सकते हैं.

BCCI
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)

सिंह ने कहा, ''भारत में अगर हमें जानकारी चाहिए होती है तो हम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं. यहां भी ऐसा है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया गया है. हमारे पास प्रत्येक टीम में दो सुरक्षा संपर्क अधिकारी भी हैं.'' राजस्थान पुलिस के पूर्व महानिदेशक ने कहा, ''वे जैव सुरक्षित वातावरण पर नजर रखेंगे.''

एसीयू टीम छह दिन के क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद सत्र शुरू करेगी तथा इसे टीमों के अभ्यास सत्र को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा.

नई दिल्ली : अजित सिंह की अगुवाई में बीसीसीआई की आठ सदस्यीय टीम मंगलवार को दुबई पहुंची और अभी वह क्वारंटीन पर है. सिंह पहले ही कह चुके हैं कि 19 सितंबर से शुरू होने वाला आईपीएल पूर्व के टूर्नामेंटों की तुलना में अधिक सुरक्षित है क्योंकि ये जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा.

IPL
आईपीएल 2020

स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे और प्रशंसकों को टीम होटल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे भी वाकये हुए हैं जबकि भ्रष्ट लोगों ने प्रशंसक के रूप में खिलाड़ियों से संपर्क किया. एसीयू सभी आठ टीमों से अलग अलग बात करेगी तथा ये सत्र उन युवा खिलाड़ियों के लिए अधिक उपयोगी होगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल की चकाचौंध का अनुभव नहीं है. स्थापित खिलाड़ी पहले ही एसीयू के नियमों से अवगत हैं.

सिंह ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''इस बार वीडियो काउंसलिंग होगी और ये एक के बाद एक आधार नहीं की जाएगी. हम इसे समूह और व्यक्तिगत आधार पर भी कर सकते हैं. ये परिस्थितियों पर निर्भर है. हम एक टीम के बाद दूसरी टीम के साथ काउंसलिंग करेंगे.''

उन्होंने कहा, ''हमने खेल इंटीग्रिटी एजेंसियों को भी काम पर रखा है. हम खिलाड़ियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिेये उनकी मदद लेंगे कि वहां कोई संदिग्ध है.'' खिलाड़ियों को बताया जाएगा कि सट्टेबाज सोशल मीडिया या फोन (वाट्सएप) के जरिए उनसे संपर्क बनाने की कोशिश कर सकते है क्योंकि जैव सुरक्षित वातावरण में इन दोनों के माध्यम से ही वे खिलाड़ियों तक पहुंच बना सकते हैं.

BCCI
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)

सिंह ने कहा, ''भारत में अगर हमें जानकारी चाहिए होती है तो हम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं. यहां भी ऐसा है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया गया है. हमारे पास प्रत्येक टीम में दो सुरक्षा संपर्क अधिकारी भी हैं.'' राजस्थान पुलिस के पूर्व महानिदेशक ने कहा, ''वे जैव सुरक्षित वातावरण पर नजर रखेंगे.''

एसीयू टीम छह दिन के क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद सत्र शुरू करेगी तथा इसे टीमों के अभ्यास सत्र को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.