हैदराबाद : एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच होने वाले इन दो टी-20 मुकाबले के बारे में बीसीबी प्रेसीडेंट नजमुल हसन का कहना है कि वे दोनों मैच के लिए वर्तमान समय के बेस्ट क्रिकेटर्स को लाने के बारे में सोच रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी इच्छा के अनुसार सभी खिलाड़ी उन्हें मिल भी जाएंगे क्योंकि उस समय केवल दो टीमों का ही इंटरनेशनल शेड्यूल है.
कौन है शेख मुजीबुर ?
बता दें कि शेख मुजीब का जन्म 17 मार्च, 1920 को हुआ था और हर साल उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय छुट्टी के रूप में मनाया जाता है. अगले साल उनका 100वां जन्मदिन होगा और सरकार इसे मनाने के लिए कई प्लान कर रही है जिसमें क्रिकेट मैचों का आयोजन भी शामिल है.
कौन कौन खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल ?
बीसीबी प्रेसीडेंट हसन ने कहा, "यह देखना होगा कि इन मैचों के लिए खिलाड़ी उपलब्ध हैं या नहीं और उनके पास इंटरनेशनल ड्यूटी है या नहीं. मेरे ख्याल से केवल दो टीमें ही उस समय व्यस्त होंगी, लेकिन वे भी टी-20 नहीं खेल रहे होंगी तो शायद हमें उनके टी-20 के खिलाड़ी मिल जाएं. हम वर्तमान समय के बेस्ट खिलाड़ियों को लाना चाह रहे हैं और गेम के इंटरनेशनल स्टेटस होने की वजह से हर कोई इसे लेकर गंभीर होगा."
कब और कहां होंगे मैच ?
शोएब अख्तर के 'ब्रेनलेस' कहने पर सरफराज ने दिया तीखा जवाब, देखें Video
दोनों मैचों का आयोजन अगले साल 18 और 21 मार्च को कराया जाएगा और दोनों ही मुकाबले मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.