कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से खेला जाना है. ये टेस्ट मैच कई मायनों में खास होगा. पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और पहली बार पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा.
दोनों टीमों के बल्लेबाज पहली बार गुलाबी गेंद का सामना करेंगे. इस मैच का काफी रोमांच लोगों में देखने को मिल रहा है. दिन-रात्रि टेस्ट के पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं.
पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बांग्लादेशी टीम इतिहासिक टेस्ट मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बुधवार को जमकर पसीना बहाया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अभ्यास किया.
बता दें कि इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी.
भारत और बांग्लादेश के बीच यह इतिहासिक मैच 22 नवंबर से दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा और दिन का खेल 8 बजे खत्म होगा. इस दौरान मैदान पर ओस का असर दिख सकता है.