क्राइस्टचर्च : बीसीबी के प्रेसिडेंट नजमुल हसन पापोन ने कहा,"ऐसा कुछ होगा कभी सोचा नहीं था. न सिर्फ न्यूजीलैंड बोर्ड बल्कि हमने भी इस हमले के बारे में सोचा नहीं था. लेकिन अब जब ऐसा हो चुका है तो हम ये कहेंगे कि केवल पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश ही नहीं, ऐसे आतंकी हमले कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं. जब कोई दूसरे देश के खिलाड़ी हमारे यहां आते हैं और हम जिस तरह की सुरक्षा उन्हें देते हैं बदले में हम भी चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ियों को मेजबान टीम वैसी ही सुरक्षा प्रदान करे."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने एक बयान जारी किया. रिचर्डसन ने कहा, "क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है."
न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया.
एनजेडसी ने ट्वीट किया, "क्राइस्टचर्च में हुई इस चौंकाने वाली घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. एनजेडसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. दोनों टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं."