पोचेस्त्रा: अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने रविवार रात भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीता. बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से मात दी. इस जीत के बाद बांग्लादेश टीम में काफी उत्साह दिखा.
जीत के बाद जश्न मनाते बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, 'ये सपना पूरा होने जैसा है. हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और ये उसी मेहनत का नतीजा है. ये बस अभी शुरूआत है उम्मीद है कि हमारी टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.'उन्होंने कहा, 'बांग्लादेशी फैंस का शुक्रिया जिन्होंने हमारा हौंसला बढ़ाया. टूर्नामेंट के दौरान जब हमारी टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी तब भी उन्होंने हमारा सपोर्ट किया. इस जीत में उनका बड़ा हाथ है. जोकि 12वें खिलाड़ी की तरह हमारी टीम के साथ रहे.'जीत के बाद जश्न मनाते बांग्लादेश के खिलाड़ी ये भी पढ़े- U19 WC: फाइनल में जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जोश में खोया होश, भारतीय खिलाड़ियों से की धक्का-मुक्की
साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं था कि हमें सपोर्ट करने के लिए इतने बांग्लादेशी फैंस आएंगे इसके लिए उनका दिल से शुक्रिया.'
अकबर अली का फाइनल में प्रदर्शन मैच के बाद हुए विवाद को लेकर अकबर ने कहा, मुझे ठीक से पता भी नहीं था कि हुआ क्या है. हमारे खिलाड़ी काफी जोश में थे इसलिए शायद ये सब हुआ. मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा उन्होंने ने भी शानदार प्रदर्शन किया हम भी उनका सम्मान करते हैं. क्रिकेट जेंटलमैन्स गेम के इसलिए मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों की ओर से सभी भारतीय खिलाड़ियों से इस दूर्भाग्यपूर्ण वाक्ये के लिए माफी मांगता हूं.'