ढाका : हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनका निलंबन 29 अक्टूबर 2020 को खत्म होगा. शाकिब के मुताबिक, उनके लिए चुनौती उस उच्च स्तर के पैमाने को हासिल करने की होगी जो उन्होंने अपने लिए तय किए हैं.
![Shakib Al Hasan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/shakib-ne1589357592696-12_1305email_1589357603_306.jpg)
मैं चार-पांच महीने बाद वापसी करूंगा
2019 विश्व कप में शाकिब काफी शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने आठ पारियों में 606 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे. विश्व कप में उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे.
एक वेबसाइट ने शाकिब के हवाले से लिखा है, "सबसे पहले मैं खेल में लौटना चाहता हूं. मैं चार-पांच महीने बाद वापसी करूंगा." "मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है क्योंकि मन के पीछे आप हमेशा सोचते हैं कि मैं खेल नहीं रहा हूं या नहीं खेल पा रहा हूं. मेरे लिए यह सुनिश्चित करना कि मैं उदास नहीं हूं, यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं अपने घर में बंद हूं."
![Shakib Al Hasan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/shakin-benw1589357592697-18_1305email_1589357603_815.jpg)
उन्होंने कहा, "इससे पहले कोई फैसला नहीं लिया गया है. सबसे बड़ी चुनौती मेरे लिए ये है कि मैं वहीं से शुरू करूं जहां मैं रुका था. मैं यही अपने आपसे उम्मीद कर रहा हूं. ये मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा."