नागपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेले गए तीसरे टी-20 में दीपक चाहर ने हैट्रिक समेत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने टी-20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. चाहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए.
वहीं, बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 175 तक पहुंचाया. इन दोनो खिलाड़ियों की बदौलत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.
इन दोनों खिलाड़ियो के जबरदस्त प्रदर्शन और टीम की जीत के बाद दोनों का आगाज चहल टीवी पर हुआ. इस शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
-
WATCH: Hat-trick of sixes, Hat-trick of wickets & a card trick to top it up. This is yet another Chahal TV special. 😎😎 @deepak_chahar9 @ShreyasIyer15 @yuzi_chahal - by @28anand
— BCCI (@BCCI) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full Video here 👉👉 https://t.co/2Ni3uCykZT pic.twitter.com/HsBGoK0CHf
">WATCH: Hat-trick of sixes, Hat-trick of wickets & a card trick to top it up. This is yet another Chahal TV special. 😎😎 @deepak_chahar9 @ShreyasIyer15 @yuzi_chahal - by @28anand
— BCCI (@BCCI) November 11, 2019
Full Video here 👉👉 https://t.co/2Ni3uCykZT pic.twitter.com/HsBGoK0CHfWATCH: Hat-trick of sixes, Hat-trick of wickets & a card trick to top it up. This is yet another Chahal TV special. 😎😎 @deepak_chahar9 @ShreyasIyer15 @yuzi_chahal - by @28anand
— BCCI (@BCCI) November 11, 2019
Full Video here 👉👉 https://t.co/2Ni3uCykZT pic.twitter.com/HsBGoK0CHf
चहल ने दीपक का परिचय कराते हुए कहा कि इन्होंने 6 विकेट लिए और हैट्रिक भी लगाई और मेरा ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके आगे उन्होंने कहा कि बहुत बेशर्म इंसान हो यार. वहीं, चहर ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत अच्छी फीलिंग है आप घर पर बैठकर सोचोगे तो भी कभी यह नहीं सोच पाओगे की इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 7 रन देकर 6 विकेट लोगे. आपने गलती से सोच भी लिया कि 5 विकेट ले लूंगा तो रन तो कम से कम 20-25 होंगे.
इसके बाद अय्यर ने भी दीपक को रोकते हुए कहा कि इसके लिए मुझे भी क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि पांचवां कैच मैंने लिए है.