लाहौर: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम को लगता है कि खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलकर ऐसा लगेगा जैसे प्रथम श्रेणी मैच में खेल रहे हों. उन्होंने कहा कि शुरुआत में हर किसी के लिए इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल होगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) ने हाल ही में कोविड-19 के बाद खेल के दोबारा शुरू करने संबंधी कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं.
आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है और मैचों को खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के कराने को कहा है.
आजम ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "यह काफी मुश्किल होगा. दर्शक दिर्घा में कोई नहीं होगा तो ऐसा लगेगा कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं. आप आईसीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक गेंद को चमका नहीं सकते."
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "जब स्टैंड में दर्शक होते हैं तो क्रिकेट खेलने में मजा आता है लेकिन उनके बिना काफी मुश्किल होगी. जब बच्चे मैच देखने आते हैं तो वह इस स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित होते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि हम यह सभी चीज मिस करेंगे."
बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 74 वनडे मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 54.17 की शानदार औसत के साथ 3359 रन बनाए है. उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वाधिक स्कोर 125 रन का है. इसके अलावा उन्होंने 38 टी-20 और 26 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 1471 और 1850 रन बनाए है.