ETV Bharat / sports

मिस्बाह ने की बाबर आजम की तारीफ, कहा- कोहली और स्मिथ जैसा बनने के करीब है बाबर

author img

By

Published : May 25, 2020, 2:35 PM IST

मिस्बाह उल हक ने कहा कि, 'बाबर अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी.'

misbah ul haq
misbah ul haq

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक का मानना है कि बाबर आजम का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है कि तथा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब है.

मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा, "मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है."

बाबर आजम
बाबर आजम

उन्होंने कहा, "वह अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी."

पच्चीस वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है.

मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक

मिस्बाह ने कहा, "हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था. हम देखना चाहते कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं. हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व का शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है."

उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है.

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक का मानना है कि बाबर आजम का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है कि तथा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब है.

मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा, "मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है."

बाबर आजम
बाबर आजम

उन्होंने कहा, "वह अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी."

पच्चीस वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है.

मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक

मिस्बाह ने कहा, "हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था. हम देखना चाहते कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं. हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व का शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है."

उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.