रावलपिंडी: बाबर और आलम ने तब मोर्चा संभाला जब टीम 15 ओवर में 22 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. चाय के विश्राम के लिए खेल रोको जाते समय बाबर 77 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शानदार फार्म में चल रहे आलम 138 गेंद में 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे है.
-
Play has been called off for the day in Rawalpindi due to wet outfield. Pakistan are 145/3 at stumps.
— ICC (@ICC) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
There will be a 15-minute early start tomorrow.#PAKvSA | https://t.co/dHR9CvAE8T pic.twitter.com/yYRQ49vAyQ
">Play has been called off for the day in Rawalpindi due to wet outfield. Pakistan are 145/3 at stumps.
— ICC (@ICC) February 4, 2021
There will be a 15-minute early start tomorrow.#PAKvSA | https://t.co/dHR9CvAE8T pic.twitter.com/yYRQ49vAyQPlay has been called off for the day in Rawalpindi due to wet outfield. Pakistan are 145/3 at stumps.
— ICC (@ICC) February 4, 2021
There will be a 15-minute early start tomorrow.#PAKvSA | https://t.co/dHR9CvAE8T pic.twitter.com/yYRQ49vAyQ
इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 10 गेंद के अंदर दो विकेट और तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने शॉट लेग पर आबिद अली (06) को कैच कराकर पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए. बाबर और आलम ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए मैच में टीम की वापसी कराई.
गेंद से चमक खत्म होने के साथ दूसरे सत्र में धीमी पिच का भी दोनों ने फायदा उठाया. बाबर ने अपनी 16वीं अर्धशतकीय पारी के दौरान ऑफ में कुछ शानदार ड्राइव लगाने के साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैकफुट से करारे शॉट लगाए. उन्होंने वियान मुल्डर के गेंद पर फ्लिक के साथ चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
दक्षिण अफ्रीका को स्पिनर जॉर्ज लींडे के चोटिल होने से झटका लगा. पहले सत्र के खेल के दौरान अपनी गेंद पर बाबर के शॉट को रोकते समय उनकी छोटी अंगुली चोटिल हो गयी जिसमें उन्हें टांके लगवाने पड़े. इससे पहले बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 11वें से 15वें ओवर के खेल के दौरान पाकिस्तान के तीन विकेट गिरने के बाद ये गलत लगा.
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में बर्फ पर आयोजित हुई पहली क्रिकेट चैम्पियनशिप, देखिए VIDEO
सलामी बल्लेबाज इमरान बट्ट (15) ने विकेटकीपर क्विंटोन डिकॉक को कैच दिया जबकि अजहर अली नौ गेंद में खाता खोले बगैर उनकी गेंद पर पगबाधा हुए. पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता था. उसने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी की जगह मुल्डर को अंतिम 11 में जगह दी है.