हैदराबाद : भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने खुद को 'हताश क्रिकेटर' कहने वाले हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन से क्रिकेट में 'भ्रष्टाचार को खत्म करने' और 'युवा क्रिकेटरों के भविष्य' को बचाने की मांग की.
भारत के लिए 55 एकदिवसीय खेलने वाले 34 साल के रायडू ने पूर्व भारतीय कप्तान से कहा कि 'इसे निजी लड़ाई मत बनाइये' और हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करिए.
रायडू ने ट्विटर पर अजहर को टैग करते हुए लिखा, ' कृपया इसे हमारे बीच का निजी मामला नहीं बनाइये. ये मामला हमसे बड़ा है. हम दोनों को पता है हैदराबाद क्रिकेट में क्या चल रहा है. भगवान ने आपको हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार दूर करने का अच्छा मौका दिया है. मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि गलत लोगों से दूरी बनाए. इससे आप क्रिकेट की भविष्य की पीढ़ियों को बचा सकते हैं.'
रायडू ने इससे पहले शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तेलंगाना के निगम प्रशासन मंत्री केटी रामाराव से हस्तक्षेप करने के लिए कहा.इस बीच एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने रायडू को हताश क्रिकेटर करार दिया.रायडू ने ट्विटर का सहारा लेते हुए एचसीए के कई सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामले लंबित होने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़े- NZ vs ENG : वाटलिंग-सैंटनर के दम पर कीवियों ने इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से हराया
रायडू ने ट्वीट किया, 'हैलो सर केटी रामाराव, मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया एचसीए में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान देकर उसका निदान करें. हैदराबाद कैसे शानदार प्रदर्शन कर सकता है जबकि उसकी क्रिकेट टीम पैसे और भ्रष्ट लोगों से प्रभावित है जिनके खिलाफ एसीबी के कई मामले हैं जो कि दबाये जा रहे हैं.'