सिडनी : एरॉन फिंच शुक्रवार को अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह मुकाम हासिल करने के लिए 126 पारियां लीं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर का नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाए.
वॉर्नर ने इतने रन बनाने के लिए 115 पारियां लीं थी.
![AUS vs IND, Aaron Finch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/thequint_2020-11_b71fe83c-0f1a-4a1f-99fc-feab62db33af_enzi6mfucaauzgf1606475056039-53_2711email_1606475067_1085.jpg)
बता दें कि पहले वनडे में कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सपाट पिच पर छह विकेट पर 374 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने उसे सही साबित कर दिखाया.
फिंच ने 124 गेंद में 114 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रन की पारी खेली और 11 चौके तथा चार छक्के जड़े.