दुबई : यूएई में खेली गई पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम कंगारू ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया है. इस सीरीज के पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 328 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 307 रन बनाए. इसी तरह पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच को टीम ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन से जीत लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम कंगारू के चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शतक बनाने से दो रन से चूक गए. एरॉन फिंच भी फॉर्म में लौटते हुए 53 रन बनाए. शॉर्न मार्श ने भी 61 रनों की और ग्लेन मैक्सवेल ने 70 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया का मिडल ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर सका.
मार्कस स्टॉइनिस ने चार रन, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने आठ रन, एलेक्स कैरी शून्य पर आउट हुए तो वहीं जेसन बेह्रेंडॉर्फ (6) और केन रिचर्डसन (5) नाबाद लौटे. वहीं, पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान ने 10 ओवर में 73 रन देकर तीन विकेट लिए और उस्मान शिनवारी ने भी 10 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट चटकाए.
328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली और एक खिलाड़ी ने शतक जड़ा. शान मसूद ने 50 रनों की पारी खेली वहीं सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने अपने रनों का खाता ही नहीं खोला. हैरिस सोहेल ने 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. मोहम्मद रिजवान ने 12 रन बनाए और उमक अकमल सात रनों से अर्धशतक जमाने से चूक गए.
साद अली चार रन बनाकर कैच आउट हो गए और यासिर शाह ने 11 रनों की पारी खेली. इमाद वसीम ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गदेंबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की थी. जेसन बेह्रेंडॉर्फ ने आठ ओवर में 63 रन दिए और 3 विकेट लिए. साथ ही केन रिचर्डसन, नाथन लायन, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने एक-एक विकेट चटकाए.