ETV Bharat / sports

ICC T20 Rankings : पाकिस्तान की बादशाहत खत्म, टीम कंगारू पहली बार बनी नंबर-1 - ICC T20 Rankings

आईसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार पहला स्थान हासिल किया है.

ICC T20 Rankings
ICC T20 Rankings
author img

By

Published : May 1, 2020, 6:23 PM IST

सिडनी : आईसीसी ने ताजा रैंकिग जारी कर दी है और इसमें लिमिटेड ओवर में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं. रैंकिग में सबसे ज्यादा उलटफेर टी-20 रैंकिंग में देखने को मिली है, जहां पिछले 27 महीनों से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की नंबर वन टीम बनी हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पहला स्थान छिन गया है. ये स्थान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छीना है और पहली बार नंबर-1 टी-20 टीम बनी है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि टीम पाकिस्तान नंबर-1 से सीधे नंबर-4 स्थान पर पहुंच गई है.

कंगारू टीम के लिए ये बहुत खास बात है क्योंकि वे पहली बार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 268 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे और 266 अंकों के साथ भारत तीसरे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहली बार नंबर-1 की स्थान अपने नाम किया था.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

टी-20 के अलावा आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग भी जारी की है. इसमें भी काफी उलटफेर दिखे. इसमें भारतीय टीम से पहला स्थान छिन गया है. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत को हटाकर ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई है.

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिसककर नंबर-3 पर आ गई है. आईसीसी रैंकिंग नियम के मुताबिक 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट में हटाने के बाद रैंकिंग में ये बदलाव देखने को मिला है. अक्टूबर 2016 के बाद ये पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे खिसकी है.

सिडनी : आईसीसी ने ताजा रैंकिग जारी कर दी है और इसमें लिमिटेड ओवर में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं. रैंकिग में सबसे ज्यादा उलटफेर टी-20 रैंकिंग में देखने को मिली है, जहां पिछले 27 महीनों से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की नंबर वन टीम बनी हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पहला स्थान छिन गया है. ये स्थान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छीना है और पहली बार नंबर-1 टी-20 टीम बनी है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि टीम पाकिस्तान नंबर-1 से सीधे नंबर-4 स्थान पर पहुंच गई है.

कंगारू टीम के लिए ये बहुत खास बात है क्योंकि वे पहली बार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 268 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे और 266 अंकों के साथ भारत तीसरे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहली बार नंबर-1 की स्थान अपने नाम किया था.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

टी-20 के अलावा आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग भी जारी की है. इसमें भी काफी उलटफेर दिखे. इसमें भारतीय टीम से पहला स्थान छिन गया है. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत को हटाकर ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई है.

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिसककर नंबर-3 पर आ गई है. आईसीसी रैंकिंग नियम के मुताबिक 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट में हटाने के बाद रैंकिंग में ये बदलाव देखने को मिला है. अक्टूबर 2016 के बाद ये पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे खिसकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.