नॉटिंघम : इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने आखिरी ओवर तक लक्ष्य का पीछा किया. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे. जबाव में बांग्लादेश काफी कोशिश के बाद 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी. इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं. उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं.
मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102 रन बनाए. उन्होंने अपनी सातवीं शतकीय पारी में 97 गेंदों का सामना किया और 9 चौकों के साथ एक छक्का मारा. महामुदुल्लाह ने 69 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा तीन छक्के मारे. तमीम इकबाल ने 62 रनों की पारी खेली.
इसके पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 166 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 89 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर ने लगाया शतक
फिंच ने 51 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की सहायता से 32 रनों की तूफानी पारी खेली. बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने तीन विकेट लिए. मुस्ताफिजुर रहमान को एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
![AUS vs BAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3617641_rahim.jpg)
डेविड वॉर्नर के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच 53 रन बनाकर आउट हो गए. सौम्य सरकार ने उन्हे कैच आउट करवाया. डेविड वॉर्नर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 147 गेंदों में 166 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए.
ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड खेलते हुए 10 गेंदों में 32 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. मैक्सवेल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उस्मान ख्वाजा ने 72 गेंद में 89 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.