सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान एरॉन फिंच ने अपने फैंस को भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में स्टेडियम में आकर चीयर करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा है कि फैंस के सामने दोबारा खेलना बेहद खास था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से वनडे सीरीज में मात दी और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया. फिंच ने वनडे सीरीज को जीतना एक बेहतरीन उपलब्धि बताई है और कहा कि टी-20 सीरीज में टीम ने अपना कैरेक्टर दिखाया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिंच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- बीते कुछ हफ्ते शानदार थे! महान भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना हमारे लिए एक शानदार उपलब्धि है. फिर टी-20 में कैरेक्टर दिखाया और काफी लड़े. सभी फैंस को शुक्रिया कहता हूं, सभी फैंस के सामने दोबारा खेलना बेहद खास था.
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे की अक्रामक कप्तानी ने जीता इयान चैपल का दिल, जमकर की तारीफ
दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 दिसंबर को करना है. पहला मैच डे-नाइट मैच होगा.