मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को वनडे में 'तीसरे नंबर' पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श खिलाड़ी ढूंढने की जरूरत है जो लंबे समय तक इस स्थान पर खेलता रहे.
अगला वनडे विश्व कप भारत में 2023 में होना है और पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट से पहले अपने वनडे क्रिकेट पर काम करना होगा.
पोंटिंग ने कहा, "उन्हें ऐसा खिलाड़ी ढूंढने की जरूरत है जो उनके लिए तीसरे नंबर पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करता रहे. ये इतना अहम स्थान है, उन्हें किसी को ढूंढना होगा जो इस स्थान पर लंबे समय तक खेलता रहे."
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान के अनुसार ये मार्नस लाबुशेन हो सकता है या फिर स्टीव स्मिथ.
उन्होंने कहा, "तीसरे स्थान पर भले ही ये मार्नस (लाबुशेन) हो और स्मिथ चौथे स्थान पर, या फिर स्मिथ तीसरे और लाबुशेन चौथे स्थान पर."
पोंटिंग ने कहा, "हम देखेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसा करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अपने वनडे क्रिकेट पर कुछ काम करने की जरूरत है."
ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से टी20 श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी लेकिन पोंटिंग खेल के सबसे छोटे और बड़े प्रारूप (टेस्ट) के बारे में चिंतित नहीं हैं.
पोंटिंग ने कहा, "हम जानते हैं कि पिछले काफी समय से उनका टी20 क्रिकेट अच्छा रहा है और हम जानते हैं कि उनका टेस्ट क्रिकेट शानदार रहा है. लेकिन उनके वनडे खेल में कुछ कमियां रही हैं, उम्मीद करता हूं कि वे अगले हफ्तों में इन कमियों को पूरा कर सकें."
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड से शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी. उन्होंने कहा, "इतनी ज्यादा कमियां नहीं हैं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि उनकी प्रतिभाओं पर कोई शक नहीं है."