लंदन : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मैच बुधवार को ही शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था. समय की भरपाई के लिए बाकी बचे चार दिनों के अंतिम सत्र में खेल की अवधि बढ़ा दी गई है.
पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : कैमरन बैंक्रॉफ्ट, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर सिडल, नेथन लॉयन, जोस हाजलेवुड।
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जोए रूट (कप्तान), जोए डेनले, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयर्सटो, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच।