टॉनटन: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई.
पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 53 और मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिय. वहाब रियाज ने 45 और हसन अली ने 32 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए.डेविड वॉर्नर शतक लगाने के बाद जश्न मनाते हुए इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रन बनाए. वॉर्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा. फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे.पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया.